Delhi News: दिल्ली पुलिस ने सूट-बूट पहन कर और टाई लगाकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर यात्रियों के ट्रॉली बैग चुराने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स साइंस ग्रेजुएट है और फ़र्राटेदार अंग्रेजी भी बोलता है. अब तक की पूछताछ में आरोपी ने डेढ़ सौ से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सूर्य प्रकाश है जो दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद का रहने वाला है.
सालों से कर रहा था चोरी....पहली बार हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आरोपी सीसीटीवी कैमरे में बैग ले जाता हुआ नजर आया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को गौर से देखा तो पता चला कि आरोपी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है, लेकिन इलाके में एक्टिव करीब 100 से भी ज्यादा क्रिमिनल की तस्वीर इस शख्स से मेल नहीं खा रही थी.
मुखबिरों से मिली जानकारी
इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों का जाल एक्टिव किया और उसके बाद एक सूचना के आधार पर सूर्य प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान पता चला कि यह शख्स कई सालों से इसी तरीके से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के आस पास सूट-बूट पहन कर खड़े रहता था और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता था.
इसे भी पढ़ेंः
ABP News C Voter Survey: क्या Akhilesh Yadav के राज में सिर्फ योजनाओं के फीते काटे गए? ये बोली यूपी की जनता
सीनियर सिटीजन को बनाता था निशाना
आरोपी शख्स ने पुलिस को बताया कि वह एयरपोर्ट, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर जब भी कोई सीनियर सिटीजन या फिर अकेला शख्स इसे नजर आता तो उससे पहले तो अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से बातचीत शुरू करता और फिर मदद के बहाने बैग उठाकर कुछ ही पलों में गायब हो जाता था. पुलिस ने इसके पास 100 से भी ज्यादा ट्रॉली बैग, चोरी के मोबाइल और ज्वेलरी बरामद की है, जो इसने उनके पास से चुराई थी.