दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरों का कुनबा, मां, बेटी और बेटा गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी मिथिलेश पर कई मुकदमे दर्ज हैं. पूरा परिवार मिलकर लूट की घटना को आंजाम देता था. छतरपुर इलाके में जिस दुकान पर इस परिवार ने हाथ साफ किया था, वो पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके बिना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने चोरों के एक कुनबे को गिरफ्तार किया है. जिसमे मां, बेटी और बेटा शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मिथलेश और उसकी बेटी दुर्गेश्वरी साथ ही 19 साल का बेटा चिराग शामिल है. पुलिस के मुताबिक ये लोग गैंग बनाकर ज्वेलरी शोरूम को अपना निशाना बनाते थे. कुछ दिनों पहले इन्होंने छतरपुर इलाके में एक ज्वेलर को दुकान में गोल्ड बॉक्स पर हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद इनकी ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
बुजुर्ग दुकानदार को ही बनाते थे निशाना
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह गैंग ऐसे ज्वेलरी शोरूम को अपना निशाना बनाते थे जहां पर दुकानदार बुजुर्ग होता था.उसके बाद मां बेटी ज्वेलरी खरीदने के बहाने शोरूम में दाखिल होते और फिर ज्वेलरी देखने के दौरान दुकानदार का ध्यान भटकाकर जेवरात पर हाथ साफ कर देते थे. इनके साथ इनका बेटा भी वारदात में शामिल रहता था जो कि अपनी स्कूटी पर दुकान के बाहर ही इनका इंतजार करता था.
मां बेटी जैसे ही वारदात को अंजाम देकर बाहर निकलते तुरंत स्कूटी पर बैठकर नौ दो ग्यारह हो जाते. हाल ही में इन्होंने छतरपुर इलाके में जिस वारदात को अंजाम दिया वो पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में स्कूटी पर बैठकर फरार होने की फुटेज भी जांच के दौरान पुलिस के हाथ लगी थी.जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर चोरों के इस पूरे कुनबे को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी महिला के दो बड़े बेटों पर भी चोरी और लूट के कई मुकदमे हैं दर्ज
पुलिस के मुताबिक आरोपी मिथलेश के दो बड़े बेटों पर भी हत्या, स्नैचिंग और लूट के आठ मामले दर्ज हैं. हालांकि इस वारदात में शामिल नहीं थे लेकिन यह परिवार कई सालों से चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी मिथिलेश पर भी दिल्ली पुलिस में कई मुकदमे दर्ज हैं.
फरीदाबाद: घर में दबे खजाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले दो तांत्रिक गिरफ्तार