दिल्ली में एक्टिव था खालिस्तानी स्लीपर सेल, पुलिस ने दो संदिग्धों को धरा, रच रहे थे देशविरोधी साजिश
Delhi News: खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में खालिस्तानी समर्थकों के एक्टिव होने की सूचना जारी करते हुए बड़ा हमला होने की चेतावनी दी है.
Khalistani Sleeper Cell In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी से दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. दोनों खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सदस्य बताए जा रहे हैं. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के कई इलाकों में दीवारों पर खालिस्तानी संदेश लिखे थे.
वहीं देश की खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तानी समर्थकों के एक्टिव होने की सूचना जारी करते हुए बड़ा हमला होने की चेतावनी दी है. इसके बाद से पूरी दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. इस बीच पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिसमें एक सिख समुदाय से तालुक रखता है. जानकारी के मुताबिक, विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर दिल्ली में खालिस्तानी स्लीपर सेल कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, दोनों को देश की राजधानी दिल्ली में देश-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की गई थी.
रच रहे थे बड़ी वारदात की साजिश
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, खलिस्तानी टेरर नेटवर्क का स्लीपर सेल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. 12 जनवरी को दिल्ली के जनकपुरी, तिलक नगर, पश्चिम विहार समेत तकरीबन 12 जगहों पर खालिस्तान के समर्थन में लगे पोस्टर एक बड़ी साजिश का हिस्सा थे. इतना ही नहीं रेफरेंडम 2020 लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने इन पोस्टरों को हटाकर दिवारों पर पेंट किया था.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धाराओ में तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था. खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने भी वीडियो जारी करके दिल्ली में हमले की धमकी दी थी, लाल किले पर झंडा फहराने वाले को 5 मिलियन डॉलर का इनाम देने की बात भी कही थी. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए इन पोस्टरों को लगाने वालों की पहचान करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें-‘कोई दूसरा प्रधानमंत्री होता तो मुझे मंत्री नहीं बनाता’, एस. जयशंकर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा