दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने फर्जी कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट बनाने के आरोप में एक डॉक्टर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. दरअसल हौज़खास थाने की पुलिस को एक नामी लैब से शिकायत मिली थी कि उनके नाम पर फर्जी कोविड 19 टेस्ट की रिपोर्ट बनाई जा रही है. कोविड-19 टेस्ट की ये फर्जी रिपोर्ट दिल्ली में नर्सिंग स्टाफ सप्लाई करने वाले एक शख्स के कर्मचारियों की बनाई गई थी.
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला नर्सिंग स्टाफ सप्लाई करने वाला शख्स किसी भी क्लाइंट को नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध करवाने से पहले उनका कोविड-19 कराकर क्लाइंट को देता था. इस शख्स ने अपने कुछ कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट मालवीय नगर इलाके के डॉक्टर कुश पराशर के यहां करवाया था. पुलिस ने जांच के बाद डॉ कुश पराशर और उसके सहयोगी अमित को फर्जी कोविड-19 बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
कैसे हुआ इस फर्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस के मुताबिक डॉक्टर कुश पाराशर और उसका सहयोगी अमित कोविड-19 टेस्ट के लिए आए लोगों के सैंपल लेकर उन्हें बिना लैब में टेस्ट करवाएं कंप्यूटर में फर्जी रिपोर्ट बना कर दे देते थे. यह रिपोर्ट नामी लैब के नाम पर बनाई जाती थी. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर कुश पराशर ने नर्सिंग स्टाफ सप्लाई करने वाले जिस शख्स के कर्मचारी की फर्जी रिपोर्ट बनाई थी उस रिपोर्ट पर कर्मचारी के नाम की स्पेलिंग गलत टाइप हो गई थी.
रिपोर्ट पर नाम की स्पेलिंग ठीक कराने के लिए जब उस शख्स ने लैब में संपर्क किया तब इस पूरे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ. इस नामी लैब को पता चला की ऐसी किसी रिपोर्ट की एन्ट्री उनके डेटा में नहीं थी. जिसके बाद इस लैब की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई.
दिल्ली की कई नामी लैब के नाम पर बना चुके थे फ़र्ज़ी कोविड टेस्ट रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस की पूछताछ के बाद डॉक्टर और उसके सहयोगी ने यह खुलासा किया कि वह पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की अलग-अलग कई नामी लैब के नाम पर अपने क्लीनिक के अंदर ही फर्जी रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं. ये दोनों कोविड टेस्ट सैंपल लेने के बाद उसे लैब में ना भेज कर फेंक देते थे और कंप्यूटर पर ही नामी लैब्स के नाम पर फर्जी कोविड-19 तैयार करके क्लाइंट को दे देते थे.
पुलिस की पूछताछ में इन्होंने 75 से भी ज्यादा फर्जी रिपोर्ट तैयार करने की बात कबूल की है. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें.
बिहार: महागठबंधन छोड़ इस पार्टी के साथ जा सकते हैं शरद यादव, अटकलें तेज
राहुल गांधी बोले- 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था और लोगों की आमदनी गायब, सवाल पूछो तो जवाब गायब