नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की इकनोमिक ओफेंस विंग ने वेव ग्रुप के वाइस चेयरमैन मोंटी चड्ढा (मनप्रीत चड्ढा) को बुधवार रात दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. दिवंगत पॉन्टी चड्ढा के बेटे मोंटी चड्ढा पर लोगों को फ्लैट्स देने के नाम पर 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला है. पुलिस आज इन्हें रिमांड पर लेने के लिए अदालत में पेश करेगी.
विदेश भागने की फिराक में था
दिल्ली पुलिस की इकनोमिक ओफेंस विंग की नजर में आने के बाद मोंटी चड्ढा फुकेट (थाइलैंड) भागने की कोशिश में था. इस दौरान उनको एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया.
क्या है मामला
शिकायतकर्ता के मुताबिक, गाज़ियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी ने साल 2003 में हाईटेक सिटी डेवलेप करने के लिए एक योजना निकाली थी. इसके बाद साल 2005 में आरोपियों ने अपनी कंपनी उप्पल चड्ढा हाईटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर अखबारों में विज्ञापन दिए. यहां प्रोजेक्ट बुकिंग पर डिस्काउंट ऑफर किये गए. लेकिन करीब 11 साल बाद भी 65 से 85 परसेंट रकम लेने के बाद कोई पोजेशन नहीं दिया गया. आरोपों के मुताबिक मोंटी चड्ढा ने इस तरह 100 करोड़ से भी ज्यादा की धोखाधड़ी की है.
एफआईआर में इन लोगों का है नाम
दिल्ली पुलिस की इकनोमिक ओफेंस विंग ने जो मामला दर्ज किया है उसमें- एम/एस उपल चड्डा हाईटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, हरमनदीप सिंह कंधारी, राजेन्द्र सिंह चड्डा, मनप्रीत सिंह चड्डा (मोंटी चड्डा), गुरजीत सिंह कोचर, कृतिका गुप्ता को आरोपी बनाया गया है.
आज श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे
आतंक के खात्मे से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर किलेबंदी तक, ये है गृह मंत्री शाह का 'मिशन कश्मीर'
दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर रिपोर्ट भेजी, आएगा 1566 करोड़ का खर्चा
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत छोड़कर भागने की फिराक में था मोंटी चड्ढा, दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Jun 2019 11:00 AM (IST)
दिल्ली पुलिस ने वेव ग्रुप के वाइस चेयरमैन मोंटी चड्ढा (मनप्रीत चड्ढा) को गिरफ्तार कर लिया है. इनपर 100 करोड़ रुपए धोखाधड़ी करने का आरोप है. आज इन्हें पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश करेगी. इन्हें उस दौरान गिरफ्तार किया गया जब वह देश छोड़कर भागने की फिराक में थे.
Monty Chadha (फाइल फोटो)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -