Delhi Crime News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी स्थित एक लग्जरी होटल पुलमैन होटल में 15 दिन तक स्टे करने वाली आंध्र प्रदेश की एक महिला का हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. होटल में रुकने का उसका करीब 6 लाख रुपये का बिल आया जबकि महिला के अकाउंट में सिर्फ 41 रुपये थे. बावजूद इसके वो इतने दिन बिना किसी झिझक होटल में रही और बिना भुगतान के चेकआउट भी कर गई. आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. महिला की पहचान झांसी रानी सैमुअल के रूप में की गई है.
हैरान करने वाली बात यह है कि महिला ने होटल की स्पा सुविधा में 2.11 लाख रुपये का पूरा फायदा भी उठाया. इस सुविधा का लाभ उसने ईशा दवे नाम से एक फर्जी पहचान पत्र दिखाकर उठाया था. दिल्ली पुलिस ने सैमुअल को होटल से धोखाधड़ी करने के आरोप में गत 13 जनवरी को गिरफ्तार किया. उसके खातों की जांच पड़ताल की गई, पता चला कि उसके पास मात्र 41 रुपये हैं.
महिला ने होटल स्टॉफ को दिखाया था ऑनलाइन भुगतान
होटल स्टॉफ से धोखाधड़ी करके बिना कोई पेमेंट किए महिला के चेकआउट करने का खुलासा तब हुआ जब उनको कोई ऑनलाइन भुगतान रिसीव नहीं हुआ. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी झांसी रानी सैमुअल ने होटल के कर्मचारियों को फोन पर दिखाया था कि उसने होटल के बिल का भुगतान आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई ऐप से कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि इसको लेकर संदेह है कि महिला ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए जिस ऐप का इस्तेमाल किया, वह संदिग्ध था.
महिला की पहचान की पुष्टि नहीं
पुलिस जांच के दौरान सैमुअल ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ न्यूयॉर्क में रहती थी. पेशे से वे दोनों डॉक्टर थे लेकिन पुलिस ने अभी तक सैमुअल की पहचान को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें: ड्रैगन को गुस्ताखी पड़ेगी भारी! LAC के पास बनकर तैयार हुई सेला सुरंग, जानें सेना की कैसे होगी बड़ी मदद