नई दिल्ली: एक अवैध निर्माण वाले बिल्डिंग का छत गिरने से दिल्ली पुलिस के एएसआई जाकिर हुसैन की बुधवार को मौत हो गई. दरअसल, दिल्ली के राम बाग रोड स्थित गुप्ता बिल्डिंग के अंदर अवैध निर्माण चल रहा था. जाकिर हुसैन इस अवैध निर्माण की तस्वीरें ले रहे थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गुप्ता बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर जब हुसैन अवैध निर्माण की तस्वीरें ले रहे थे तभी छत गिर गया. इस दुर्घटना में एएसाई की मौत हो गई. इस घटना में एक कॉन्सटेबल घायल भी हो गया.


दरअसल, पुलिस स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर भर में किराएदार सत्यापन अभियान चला रही है. बाड़ा हिंदू राव थाने में तैनात एएसआई जाकिर हुसैन और कांस्टेबल दीपू (42) इसी अभियान के सिलसिले में राम बाग रोड गए थे. वे सुबह करीब 10.20 बजे एक इमारत में पहुंचे और देखा कि उसके तीसरे तल पर अवैध निर्माण किया जा रहा है.


वे दोनों इसकी जांच और तस्वीरें लेने के लिए तीसरी मंजिल पर पहुंचे. वे जिस छत पर खड़े थे, वह नीचे धंस गयी और दोनों नीचे गिर गए. इस घटना में दीपू को मामूली चोट आई है.


पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से हुसैन को अरुणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मोनिका भारद्वाज ने कहा कि हमने आईपीसी की धारा 288 और 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि हुसैन 1993 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे. वह उत्तर प्रदेश मे मेरठ जिले के गनवारा गांव के निवासी थे. वह यहां अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ वजीराबाद में रहते थे.


1000 करोड़ घोटाला: ED ने IT विभाग से मांगे दस्तावेज़, फर्ज़ीवाड़े में बड़े बैंक अधिकारी-चीनी नागरिकों के शामिल होने का संदेह