Delhi Police On Criminals: राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के उत्तर पूर्वी जिला (North East District) की पुलिस ने यमुना खादर (Yamuna Khadar) में शनिवार देर रात कॉम्बैटिंग करते हुए एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो महिला के भेष में लोगों को लुभाते थे और फिर उनके साथ लूटपाट किया करते थे. दरअसल पुलिस के पास पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर शिकायत मिल रही थी कि कोई महिला वहां पर लोगों से मदद की आड़ में उनको अपने झांसे में लेती है और फिर उन लोगों के साथ लूटपाट करते हैं.
शनिवार रात को पुलिस ने यमुना खादर में कॉम्बैट करते हुए पूरे इलाके की छानबीन की. जिसके तहत दो जगह पर गोलीबारी भी हुई. एक युवक पुलिस की गोली से घायल भी हुआ है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. दो बदमाश गिरफ्तार भी किए गए हैं, जो लोगों के साथ लूटपाट किया करते थे.
उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी संजय सेन ने बताया कि शनिवार रात को नार्थ ईस्ट जिले के तमाम पुलिस अधिकारी यमुना खादर में कॉमबैटिंग ड्रिल में शामिल थे. खजूरी खास और सीलमपुर सब डिविजन की पुलिस इसमें सबसे ज्यादा तादाद में शामिल थी. इस दौरान दो इंसिडेंट हुए, जिसमें पुलिस पर फायरिंग भी की गई. एक घटना में पुलिस जब कॉमबैटिंग कर रही थी तो कुछ संदिग्ध युवक वहां पाए गए.
किसने की पुलिस पर फायरिंग
पुलिस ने उनको रुकने के लिए कहा. तो जवाब में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और इस दौरान एक युवक घायल हुआ, जो फिलहाल आरएमएल अस्पताल में भर्ती है. अभी तक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, लेकिन ये जांच का विषय है कि आखिर देर रात को वह उस जगह पर क्या कर रहा था और वहां पर आखिर किस व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई.
यमुना खादर से पुलिस ने किसको किया है गिरफ्तार
शनिवार और रविवार की दरम्यान रात लगभग 2:00 से 2:30 के बीच में पुलिस पार्टी ने यमुना खादर से ही 2 लोगों सूरज और नीरज को गिरफ्तार किया है, जो लोनी बेहटा हाजीपुर के रहने वाले हैं. उनके पास से एक 9mm पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. इसमें से सूरज का अपराधिक रिकॉर्ड है, जिसके ऊपर यूपी में गुंडा एक्ट भी लगाया गया है.
इन दोनों ने खुलासा किया कि इनका तीसरा साथी फरार हो गया है, जो महिला का वेश धारण का राह चलते लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता था. उनसे मदद मांगने की आड़ में वह उनको झाड़ियों में ले आता और फिर ये दोनों उस व्यक्ति के साथ लूटपाट किया करते थे. पुलिस ने 25 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, उन सभी से पूछताछ की जा रही है.
Jammu Kashmir: कश्मीर से हो रहा आतंक का सफाया, इस साल अब तक 100 आतंकवादी किए ढेर