Drug Syndicate: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अवैध शराब, ड्रग्स और हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत ANTF को बड़ी सफलता मिली जिसमें एक राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नारको सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया गया. टीम ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ₹2.70 करोड़ की स्मैक और ₹5.1 लाख नकद बरामद किए.


डीसीपी ANTF क्राइम ब्रांच के मुताबिक 20 जनवरी को ANTF टीम को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर टीम ने पुष्पा और अवेश उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 512 ग्राम स्मैक और 94 पुड़िया बरामद की गई. ये मात्रा NDPS अधिनियम के तहत वाणिज्यिक श्रेणी में आती है. इस मामले में FIR नंबर 23/2025 के तहत धारा 21/25/29 NDPS अधिनियम और 238 (बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.


आरोपी के साथी रिकी को भी गिरफ्तार किया गया


जांच के दौरान ये पता चला कि आरोपी पुष्पा को स्मैक सप्लाई करने वाला व्यक्ति अवतार सिंह उर्फ रिकी है. रिकी पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर स्थित जे.जे. कॉलोनी चौखंडी का निवासी है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशानदेही पर ₹5.1 लाख नकद जो स्मैक की बिक्री से अर्जित थे. सभी को जब्त कर लिया. इस सफल अभियान से पुलिस ने अवैध ड्रग्स के बिजनेस को बड़ी हद तक तोड़ा और चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अहम कदम उठाया.


आरोपियों के प्रोफाइल

 

1. पुष्पा उर्फ बिन्नी: शालीमार बाग, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की निवासी 40 वर्षीय पुष्पा स्मैक की सप्लाई में लिप्त है. वह स्मैक को पुड़िया बनाकर बिट्टू के जरिए हैदरपुर रेलवे ट्रैक पर बेचती थी. उसके खिलाफ पहले भी NDPS एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं.

 

2. अवेश उर्फ बिट्टू: 28 वर्षीय बिट्टू हैदरपुर, शालीमार बाग का निवासी है. वह पुष्पा से स्मैक लेकर रेलवे लाइन के पास पुड़िया बेचता था.

 

3. अवतार सिंह उर्फ रिकी: 27 वर्षीय रिकी तिलक नगर, पश्चिम दिल्ली का निवासी है. वह पुष्पा को स्मैक सप्लाई करता था.