Delhi Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने फर्जी कॉल सेंटर चला रहे एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. ये गैंग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगों के साथ ठगी का धंधा चला रहा था.  पुलिस का दावा है कि इस गैंग ने पिछले 3 साल के अंदर देश भर में 500 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है.


इनके पास से ₹9 लाख 15 हजार नकद, 23 मोबाइल फोन, 10 डेबिट कार्ड, 9 सिम कार्ड, एक कंप्यूटर, तीन प्रिंटर के अलावा बैंक अकाउंट में जमा किए गए 3 लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं.  पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने अलग-अलग बैंकों में दो दर्जन से अधिक बैंक अकाउंट खुलवाए थे जो फर्जी पहचान के साथ खोले गए थे. 


आरोपियों के नाम और काम
आरोपियों की पहचान आकाश उर्फ दिनेश झा, अमित कुमार, राहुल कुमार, समीर व अखिलेश के तौर पर की गई. आरोपी अमित, राहुल और समीर ने अलग अलग बैंक में अकाउंट खोल रखे थे.  आरोपी राहुल कुमार पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे. समीर बैंक अकाउंट खोलने के लिए फर्जी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि तैयार करता था. गैंग का मास्टरमाइंड दिनेश झा उर्फ आकाश है.  वह राजेन्द्र प्लेस में फर्जी कॉल सेंटर चलाता था.


क्या है मामला?
सेंट्रल डिस्ट्रिक की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि देशबंधु गुप्ता रोड, पहाड़गंज निवासी जय प्रकाश ने शिकायत दर्ज करायी थी.  पीड़ित ने बताया था कि वह एलएनजेपी अस्पताल में मेनटेंनस का काम करते हैं. उन्होंने पचास लाख रुपए की मैक्सलाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कराई थी. पॉलिसी की कुछ किस्त अभी जमा करानी बाकी थी.


2021 में 24 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई .फोन करने वाले ने खुद की पहचान राहुल शर्मा के तौर पर बताई और कहा कि वह मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से बोल रहा है. उनसे कहा गया कि पॉलिसी की कुछ किस्त अभी पेंडिंग है.  पैसे जमा कराने होंगे नहीं तो अब तक की जमा राशि से वह हाथ धो बैठेंगे. 


उन्हें 1 लाख 84 हजार 49 रुपये जमा कराने के लिए कहा गया.  जालसाज ने पीड़ित के पास इंश्योरेंस कंपनी के मेल आईडी से सेटलमेंट डिमांड लैटर भी भेजा.  पीड़ित ने पूरी रकम बताए गए अकाउंट में आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर कर दी. इसके बाद जालसाज ने एक लाख रुपए और मांगे.


पीड़ित को उस पर शक हो गया. उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस जाकर पड़ताल की तो पता चला कि वहां राहुल शर्मा नाम का कोई कर्मचारी काम नहीं करता और ना ही उनके पास कोई रकम ही आई है. साइबर सेल थाने में चीटिंग का केस दर्ज किया गया.  मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल की सीडीआर, बैंक डिटेल चेक की. यहां से मिले सुराग के बाद पुलिस ने ख्याला में दबिश देकर अमित कुमार और राहुल कुमार नाम के दो युवकों को पकड़ा.  इनके पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किये गए. 


ये हुआ खुलासा
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गैंग का मास्टरमाइंड दिनेश झा उर्फ आकाश है. वह विजय चौहान नामक अपने साथी के साथ मिलकर राजेन्द्र प्लेस में फर्जी कॉल सेंटर चलाता है. वे सोशल मीडिया और अन्य लोगों की मदद से लैप्स हो चुकी इंश्योरेंस पॉलिसी वालों का डाटा जुटाते हैं.


इसके बाद तैयार असली की तरह दिखने वाली फर्जी ईमेल आईडी करते हैं. बाद में फर्जी पहचान से बैंक अकाउंट खोलते हैं. अखिलेश की शास्त्री नगर में दुकान है, वह फोटोशॉप की मदद से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड तैयार करता था. आरोपी अमित कुमार, राहुल और समीर ने बैंक अकाउंट खुलवाये थे.


Pilot Vs Gehlot: 'बगावत' के लिए अशोक गहलोत ने जताया खेद, सोनिया गांधी बोलीं- 'ऐसा कैसे कर दिया, यह उम्मीद नहीं थी'


Watch: 'गहलोत को CM पद से हटाने के लिए रची गई साजिश', मंत्री शांति धारीवाल ने पायलट-माकन को लपेटा