दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सात बदमाश दबोचे
दिल्ली में ये गैंग बेहद खतरनाक हो चुका था. राजधानी में ताबड़तोड़ वादरातों को अंजाम दे रहा था. दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ा है. इनके पास से 35 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हत्या लूट और स्नेचिंग की 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सात दुस्साहसी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था और लगातार ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा था. हाल ही में इन बदमाशों ने दिल्ली के साउथ वेस्ट और आसपास के डिस्ट्रिक्ट में दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था. दिल्ली पुलिस इनकी गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के तौर पर देख रही है.
लूट के 35 मोबाइल फोन बरामद
दिल्ली पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट और स्नैचिंग के 35 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इतना ही नहीं इनके पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और दो चाकू भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद गिरोह के सरगना राहुल ने अब तक 500 से ज्यादा मोबाइल चोरी और स्नैच करने की बात कबूल की है. इस गिरोह के सदस्य भीड़भाड़ वाले इलाकों और बसों में किसी शख्स को चारों तरफ से घेर कर उसकी जेब से मोबाइल और पर्स निकाल लिया करते थे.
विरोध करने पर चाकू से कर देते थे हमला
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये गैंग बेहद खतरना था और वारदात को अंजाम देने के दौरान कोई इनका विरोध करता था तो उसके ऊपर चाकू से हमला कर देते थे. पुलिस को उस रिसीवर की भी तलाश है, जिसे ये चोरी और लूट का मोबाइल बेचा करते थे. पुलिस के मुताबिक इस गैंग के कुछ और सदस्यों की भी पहचान हुई है. उनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, एक भोजपुरी कलाकार और दो मॉडल्स को किया रेस्क्यू