दिल्ली: एयरोसिटी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक युवती समेत तीन लोग गिरफ्तार
एयरपोर्ट के डीसीपी संजय त्यागी ने बताया कि 21 मार्च को एक मुखबिर ने आईजीआई एयरपोर्ट थाना पहुंच कर एयरोसिटी एरिया के होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना दी.
दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एयरोसिटी में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि यह लोग ग्राहकों से व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क करते थे और व्हाट्सऐप के जरिए ही नई-नई लड़कियों की तस्वीर भेजा करते थे जो लड़की पसंद आती उसे एयरोसिटी स्थित होटल में रूम बुक करके पहुंचा दिया जाता था. इस रैकेट से जुड़े दो पिंप की पहचान रियाज सिद्दकी (26) और नवीन (30) के तौर पर की गई है. इनमें से एक यूपी के बहराइच जबकि दूसरा बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है. इनके खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने देह व्यापार के आरोप के तहत कार्रवाई की है.
सेक्स रैकेट का भंडाभोड़
एयरपोर्ट के डीसीपी संजय त्यागी ने बताया कि 21 मार्च को एक मुखबिर ने आईजीआई एयरपोर्ट थाना पहुंच कर एयरोसिटी एरिया के होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने इस देह व्यापार में लिप्त पिंप से संपर्क किया और सौदा तय किया. सौदा तय करने से पहले नवीन ने व्हाट्सऐप पर कुछ लड़कियों की फोटो भी भेजी थी. नकली ग्राहक ने एक लड़की को पसंद किया और सौदा हो गया. जिसके बाद आरोपी नवीन एक युवती को होटल छोड़ गया. उसने होटल में एडवांस भी ले लिया था. इसके बाद जैसे ही युवती होटल के कमरे में पहुंची और उसने नकली ग्राहक से रुपये लिए, तभी नकली ग्राहक ने पुलिस को सिग्नल दे दिया. पुलिस टीम ने होटल रूम में घुसकर युवती को हिरासत में ले लिया. इसके बाद होटल के बाहर से नवीन को भी दबोच लिया गया. आईजीआई एयरपोर्ट थाने में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.
सेक्स रैकेट में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी
आरोपी नवीन से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी रियाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे देह व्यापार का धंधा करते हैं. इसके लिए बकायदा गुरुग्राम के सेक्टर 45 में इन्होंने एक होटल तक लीज पर ले रखा था. पुलिस अब इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि निजी संपर्कों के जरिए लोग इन पिंप से संपर्क करते थे. इस दौरान युवती की तस्वीर व्हाट्सऐप नंबर पर भेज दी जाती थी. पंसद आने पर कुछ टोकन मनी उन लोगों से ले ली जाती और इसके बाद लड़की को होटल पहुंचा दिया जाता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 हजार रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें:
बीरभूम हिंसा पर बवाल, कल ब्रेकफास्ट पर बंगाल के BJP सांसदों से मिलेंगे PM Modi