Delhi Police Busted Sextortion Gang: दिल्ली पुलिस ने मेवात के सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस गैंग के निशाने पर सीनियर सिटीजन होते थे. गैंग खुद को दिल्ली पुलिस का एसीपी विक्रम राठौर बताकर उगाही करता था. 


पुलिस ने बताया कि ये गैंग सीनियर सिटीजन को व्हाट्सएप पर लड़कियों का अश्लील वीडियो दिखाता था और फिर उनकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर के धमकाता था. गैंग सीनियर सिटीजन के अश्लील वीडियो देखते हुए वीडियो बना लेता और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने धमकी देकर उगाही करता था. 


कैसे फंसाते थे लोग?
पुलिस ने बताया कि गैंग सबसे पहले सीनियर सिटीजन को निशाना बनाते थे. इसके बाद उनसे बात कर के व्हाट्सएप पर लड़कियों की अश्लील वीडियो दिखाते थे और जब वह देख रहे होते थे तभी वीडियो बना लेते थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस का एसीपी विक्रम राठौर बताकर वसूली किया करते थे. पुलिस ने इस गैंग के मोबाइल से स्क्रीन रिकॉर्ड कर बनाई गई 140 अश्लील वीडियो बरामद की हैं. पुलिस को देश भर के अलग-अलग शहरों के इनके विक्टिम की भी जानकारी मिली थी.


इससे पहले मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने सेलिब्रिटीज को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गैंग ने 100 से भी ज्यादा ए लिस्टेड सेलिब्रिटीज को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया था. पुलिस ने बताया कि गिरोह में नाबालिग भी शामिल थे. इन लोगों ने 285 लोगों को शिकार बनाया था.


जिसके बाद कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के नागपुर, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और गुजरात से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल और कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी सोशल मीडिया पर पहले लड़कियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाते थे, फिर हाई प्रोफाइल और अमीर लड़कों को लुभाते थे. आरोपियों ने 12 फर्जी अकाउंट और छह फर्जी ईमेल आईडी बनाई थी. 


यह भी पढ़ें:-


Biparjoy Cyclone: बस 4 घंटे! कहर बरपाने वाले तूफान में बदल जाएगा 'बिपरजॉय', गुजरात के तट से बस इतनी है दूरी