Cyber Fraud: दिल्ली पुलिस ने किया साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़, नौकरी का झांसा देकर करते थे बैंक अकाउंट साफ
Cyber Fraud: दिल्ली पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है.
Cyber Fraud News: दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए नौकरी लगवाने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस साइबर गैंग के मालिक और कॉल सेंटर में काम करने वाली 5 महिला टेलीकॉलर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग नौकरी लगवाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर पहले फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजता और जब पीड़ित इस लिंक पर क्लिक करता तो उसके अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर लेता था.
कैसे करते थे फर्जीवाड़ा?
पुलिस के मुताबिक इस गैंग के सरगना ने नौकरी दिलाने वाली एक नामी वेबसाइट के कर्मचारी से सांठगांठ की हुई थी. जो इन्हें नौकरी की तलाश कर रहे लोगों का डाटा उपलब्ध कराता था. जिसके बाद ये गैंग जरूरतमंद लोगों को नौकरी के लिए उनका रिज्यूम शॉर्टलिस्ट होने का झांसा देता और फिर एक फर्जी लिंक भेजकर उसके जरिये 100 रुपये का रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहता.
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला को भी इन्होंने उनका रिज्यूम दिल्ली के एक नामी स्कूल में स्कूल टीचर की जॉब के लिए शॉर्टलिस्ट होने का झांसा दिया था. जिसके बाद महिला ने इस गैंग के द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो उसके एकाउंट से 100 रुपये के बदले 30 हजार रुपये निकाल लिए गए. पुलिस के मुताबिक इस गैंग के दिए लिंक पर जब शिकायतकर्ता ने क्लिक किया तो उसके कार्ड की सारी डिटेल्स इन्हें मिल गई. जिसके बाद उन्होंने इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया.
150 से ज्यादा लोगों को लगा चुके थे लाखों का चूना
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है यह इस तरीके से 150 से ज्यादा लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुके थे. गैंग ने फर्जी कागजातों के जरिए कई बैंक अकाउंट खोले हुए थे जिनसे यह तुरंत पैसा निकाल लेते थे. ये लोग पीओएस कार्ड स्वैपिंग की सर्विस देने वाले दुकानदारों से भी बैंक के क्रेडिट कार्ड स्वाइप कराके पैसा कैश ले लेते थे.
दिल्ली की राह हुई आसान, Singhu और Ghazipur border से शुरू हुआ आवागमन