Delhi Police: नवजात बच्चे बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार
Delhi Police: पुलिस के मुताबिक साढ़े छह लाख रुपये में इन लोगों के साथ डील फिक्स हुई. जिसके बाद उत्तम नगर इलाके में पहले से तय जगह पर विनय और मधु नाम की महिला पहुंची.
![Delhi Police: नवजात बच्चे बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार Delhi Police busts child seller gang 7 including 5 women arrested ANN Delhi Police: नवजात बच्चे बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/627a033cbd0bd96615a19ad458454a8b1658167621_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Infant Seller Gang: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने निसंतान दंपतियों को नवजात बच्चे बेचने वाले गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह में 5 महिलाएं भी शामिल थीं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने नवजात बच्चों की तस्करी (Smuggling) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल है. ये लोग निसंतान दंपतियों का पता लगाकर उन्हें झारखंड से बच्चा लाकर बेच देते थे. पुलिस इस गिरोह के झारखंड वाले साथी की तलाश कर रही है जो इन्हें नवजात बच्चे (Infant) लाकर देता था. ये गिरोह आईवीएफ सेंटर पर इलाज कराने आये दंपतियों को टारगेट करते थे.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक उन्हें नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने एक डेकोय कस्टमर भेजकर इस गिरोह से नवजात बच्चे के लिए डील करना शुरू किया. पुलिस के मुताबिक साढ़े छह लाख रुपये में इन लोगों के साथ डील फिक्स हुई. जिसके बाद उत्तम नगर इलाके में पहले से तय जगह पर विनय और मधु नाम की महिला पहुंची. जिसने बाद में फोन करके ज्योति नाम की महिला को उत्तम नगर इलाके में बुलाया.
IVF सेंटर की कर्मचारी ज्योति दंपतियों को तैयार करती थी
ज्योति के पास ढाई महीने का नवजात बच्चा था. बच्चे को लेकर आई महिला के साथ बरखा और बबलू शाह नाम का शख्स भी था. इन्होंने पुलिस के भेजे डेकोय कस्टमर से 4 लाख रुपये ले लिए. जिसके बाद पुलिस की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस इनके साथी पवन और सिमरन नाम की महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार ज्योति आईवीएफ सेंटर में काम करती थी. और वही निसंतान दंपतियों को बच्चे गोद लेने के लिए तैयार करती थी.
पुलिस को कुतुबद्दीन की तलाश
झारखंड (Jharkhand) का रहने वाला कुतुबुद्दीन (Kutubuddin) नाम का शख्स इन्हें बच्चों की सप्लाई करता था. अब पुलिस (Police) उसकी तलाश कर रही है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक इस गिरोह के सदस्यों ने बताया कि झारखंड के रहने वाले कुतुबुद्दीन नाम का शख्स नवजात बच्चों को वहां से लाकर बेचता था. पुलिस ने जब कुतुबुद्दीन के ठिकानों पर छापेमारी (Search Operation) की तो वह फरार हो गया .पुलिस अब कुतुबुद्दीन की तलाश कर रही है जिसकी गिरफ्तारी (Arrest) से पता चलेगा कि कुतुबुद्दीन बच्चे कहां से लाता था. क्या यह बच्चों को चोरी करके लाता था या फिर गरीब परिवारों को पैसों का लालच देकर उनसे उनके बच्चे लेता था. सभी सवालों के जवाब के लिए पुलिस कुतुबुद्दीन की तलाश कर रही है?
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)