नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को मिली सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में 250 करोड़ से ज्यादा रकम की हेरोइन भी जब्त की गई है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है.


54.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त


दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों की गिरफ्तारी और करीब 250 करोड़ रुपये की 54.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के साथ एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच लोगों की पहचान अल्ताफ उर्फ मेहराजुद्दीन दर्जी, आबिद हुसैन सुल्तान, हशमत मोहम्मदी, तिफल नाउ खेज और अब्दुल्ला नजीबुल्लाह के रूप में हुई है.


अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में एक ड्रग फैक्ट्री होने का भी दावा किया है.


इसे भी पढ़ेंः
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार और सीतलकुची में हिंसा प्रभावितों से मिले राज्यपाल धनखड़, विरोध में दिखाए गए काले झंडे


 


 


ICU-ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर साइबर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर करता था धोखाधड़ी