Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो मामले में दाखिल दिल्ली पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर आज (20 मई) फैसला टल गया है. पाटियाला हाउस की पॉक्सो कोर्ट इस मामले में अब 27 जुलाई को फैसला सुनाएगी. 


दरअसल, महिला पहलवानों संग कथित छेड़खानी मामले में दाखिल दिल्ली पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर पटियाला हाउस की पॉक्सो कोर्ट को आज फैसला सुनाना था. पीड़ित नाबालिग लड़की के बयान वापस लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की है. दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल कैंसिलेशन रिपोर्ट पर नाबालिग पहलवान की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया था.


नाबालिग पहलवान ने दर्ज कराई थी शिकायत


बता दें कि हरियाणा की कुछ महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इनमें से एक नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण के खिलाफ POCSO के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, नाबालिग महिला पहलवान ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया था. इससे पहले इसी साल जनवरी, 2024 में भी दिल्ली पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर फैसला टल गया था.


कौन हैं बृज भूषण शरण सिंह?


बता दें कि बृज भूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद हैं. इस सीट से बीजेपी ने बृज भूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिया है. कैसरगंज लोकसभा सीट पर आज (20, मई) को वोट डाले जा रहे हैं.






अपने बेटे और कैसरगंज से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण शरण सिंह के बारे में बृज भूषण सिंह ने कहा, "उनकी उम्मीदवारी से हर कोई खुश है. करण भूषण सिंह गोंडा के युवाओं से जुड़े हुए हैं. वह एक राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, इसलिए उसे अन्य चीज़ों की तरह ही खेलों में भी रुचि है. उन्होंने दावा किया कि कैसरगंज की जनता उन्हें (पिछली बार से) दोगुने वोटों से जिता रही है.''


यह भी पढ़ें- कैसरगंज में एक ही मुद्दा है 'बृजभूषण सिंह', बीजेपी सांसद बोले- करण भूषण सिंह मारेंगे...