एटीएम कार्ड क्लोनिंग करने वाले गिरोह को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, 2 विदेशी लड़कियां समेत पांच गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को धरा है, जो विदेश से आकर भारत में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग किया करती थी. दिल्ली पुलिस ने रोमानिया नेशनल के 5 लोगो को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को धरा है, जो विदेश से आकर भारत में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग किया करती थी. दिल्ली पुलिस ने रोमानिया नेशनल के 5 लोगो को गिरफ्तार किया है. यह पांचो रोमानिया से भारत आकर यहां क्लोन एटीएम कार्ड कर जरिये लोगो की गाढ़ी कमाई पर हाथ फेर रहे थे. दरअसल दिल्ली के सदर बाजार थाने की पुलिस को आईडीबीआई बैंक की तरफ से शिकायत मिली की उनके एटीएम में एक स्किममिंग डिवाइस और कैमरा मिला है.
शिकायत के बाद पुलिस ने एटीएम पर ट्रैप लगाकर इस डिवाइस को लेने आई 2 महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया. दोनो आरोपी महिलाओं का नाम कास्टेच इरिना और कैरागिका एलिसा बीटा है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद इनके गैंग के 3 और रोमानिया नेशनल जो गिरफ्तार कर लिया.
ये लोग जिन एटीएम पर गार्ड नही होते थे वहां स्किममिंग मशीन और कैमरा लगाकर लोगो का डाटा और पासवर्ड कैप्चर कर लेते थे और फिर डमी कार्ड बनाकर पैसा निकाल लेते थे. पुलिस ने इनके पास से 102 क्लोन एटीएम प्लास्टिक कार्ड जिनमे 94 हजार रुपये थे बरामद किये है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से 2 लैपटॉप, स्किममिंग डिवाइस और कैमरा भी बरामद किया है.