नई दिल्ली: होली के रंग में भंग ना पड़े इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले से ही तैयारियां कर ली थी. दिल्ली पुलिस की अलग-अलग कंपनियों को संवेदनशील इलाकों में तो तैनात किया गया था. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी अलग-अलग टीमें बनाकर हुड़दंगियों पर नकेल कसी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कोशिश थी कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, बिना हेलमेट स्कूटर बाइक पर रैश ड्राइविंग करने वालों को रोका जा सके. इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने होली के दिन 647 लोगों के शराब पीकर गाड़ी चलाने के चलते चालान काटे गए.
दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा लोगों के कटे चालान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के अलावा ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के स्कूटर बाइक चलाना और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के भी चालान काटे. करीब 2100 चालान दिल्ली में काटे गए. हर साल होली पर देखा जाता है कि शराब पीकर और हुड़दंग करते कई चालक अपनी जान गवां बैठते हैं और इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने स्पेशल ड्राइव को चलाया था.
ये भी पढ़ें
अब मुकेश अंबानी नहीं रहे एशिया के सबसे अमीर शख्स, अलीबाबा के जैक मा ने पछाड़ा
22 MLA के इस्तीफे से संकट में कमलनाथ सरकार, अब बचे हुए कांग्रेस विधायकों को भेजा जाएगा जयपुर