नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर लगने वाले घंटो जाम की तो पब्लिक अब आदि सी हो गई है. इस ट्रैफिक जाम में फंसकर रोज जब आप अपने घर पहुंचते हैं, तो पुलिस प्रशासन को सिर्फ कोसते रह जाते हैं. लेकिन शायद जब खुद पुलिस कमिश्नर साहब इस जाम से रूबरू हुए तो अपने ही महकमें को ट्विटर पर घेर लिया. ट्वीट कर लताड़ लगा दी. 


दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, "रोज़ पार्लियामेंट की तरफ जाने वाले रास्ते में रेल भवन के आसपास ट्रैफिक जाम रहता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारियों को इस समस्या को खुद देखते हुए सही ट्रैफिक मैनेजमेंट करना चाहिए."


 




ट्वीट के बाद सरपट दौड़ती नज़र आई गाड़ियां


कमिश्नर साहब खुद परेशान हुए तो ट्वीट कर दिया और रेलभवन के आसपास ट्रैफिक पुलिस कर्मी ट्रैफिक को सुचारू तरीके से निकालते हुए भी नज़र आने लगे. नतीजा ये हुआ कि इस इलाके में गाड़ियां सरपट दौड़ती नज़र आईं. 


हालांकि ये नई दिल्ली का वीवीआईपी इलाका है. जहां कमिश्नर साहब की नज़र गई तो उन्होंने ट्वीट कर दिया, लेकिन उस आम जनता के ट्वीट का क्या जो अपने अपने इलाकों में लगने वाले जाम से परेशान होते हैं. उनके ट्वीट पर अक्सर दिल्ली पुलिस का सिर्फ एक रिप्लाई होता है कि संबंधित पुलिसकर्मी को जानकारी दे दी गई है. लेकिन हकीकत में कोई कार्रवाई नहीं होती.


दिल्ली में मंगलवार सुबह जमकर हुई बारिश


मंगलवार सुबह मौसम विभाग की भविष्वाणी सही साबित हुई और दिल्ली में बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत दादरी, नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद में बारिश की संभावना जताई थी. इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान भी जताया और ऑरेंज अलर्ट जारी किया. बारिश होने से उमस बेहाल लोगों को राहत मिली. दिल्ली के साथ ही इसके आपसास के कई इलाकों में भी बारिश हुई.



संसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- इस मानसिकता को जनता के सामने लाना जरूरी