मणिशंकर अय्यर की बेटी के खिलाफ हुई शिकायत! दिल्ली पुलिस ने किया इनकार
Delhi Police: शिकायतकर्ता अजय अग्रवाल ने शनिवार को दिल्ली पुलिस को शिकायत देते हुए कहा था कि, सुरन्या अय्यर ने 20 जनवरी को फेसबुक, यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक बयान पोस्ट किए थे.
Delhi Police Lodge FIR Against Suranya Aiyar: सोशल मीडिया पर कथित तौर पर 'आपत्तिजनक बयान' पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील और भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने ये शिकायत दर्ज कराई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अजय अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि सुरन्या अय्यर ने 20 जनवरी 2024 और अन्य तारीखों पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने पुलिस को 20 जनवरी को पोस्ट किए गए वीडियो क्लिप का लिंक भी दिया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह की शिकायत मिलने से इनकार किया है.
'नहीं दर्ज हुई कोई FIR'
एएनआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अजय अग्रवाल ने शनिवार को दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल को दी थी. अपनी शिकायत में कहा था कि, "सुरन्या अय्यर ने 20 जनवरी 2024 और अन्य तारीखों को फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक बयान पोस्ट किए. उन्होंने इस बयान से जुड़े कुछ वीडियो पुलिस को दिखाते हुए सुरन्या अय्यर के खिलाफ केस दर्ज करने का अनुरोध किया था.
RWA ने दी थी सोसायटी छोड़कर जाने की सलाह
वहीं, दूसरी ओर इस मामले में दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन के रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने बुधवार (31 जनवरी) को सुरन्या अय्यर को उनके इन पोस्ट की वजह से सोसायटी से बाहर जाने को कहा.
आरडब्ल्यूए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, ''सुरन्या अय्यर, आपके जैसे निवासी की ओर से एक शांतिप्रिय इलाके में 3 दिन के उपवास की घोषणा करना नफरत भरा भाषण और काम है. यदि आप राम मंदिर के अभिषेक से नाखुश हैं, तो आप अदालत में जा सकती हैं और फैसले को चुनौती दे सकती हैं, लेकिन फिर से ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों जो कॉलोनी के चारों तरफ तनाव और नफरत पैदा करती हैं. यदि आप अब भी सोचती हैं कि आपने जो किया वो सही है तो हम आपको सुझाव देंगे कि कृपया किसी अन्य कॉलोनी में चली जाएं."
क्या है मामला
दरअसल, पिछले दिनों मणिशंकर अय्यर को बेटी सुरन्या अय्यर ने राम मंदिर निर्माण के विरोध में तीन दिन का व्रत रखा था और सोशल मीडिया पर सनातन के खिलाफ अपशब्द पोस्ट किए थे.
ये भी पढ़ें