दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अमित का हुआ अंतिम संस्कार, कोरोना के चलते हुई थी मौत
कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस बेहद अहम भूमिका में है. डॉक्टरों के बाद पुलिस ही है जो लोकडाउन लागू करवाने से लेकर हर काम में सबसे आगे खड़ी नजर आ रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अमित का आज पंजाबी बाग श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. कॉन्स्टेबल अमित भरत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात थे और मंगलवार देर रात उनकी कोरोना के चलते मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार के दौरान कॉन्स्टेबल अमित के परिवार के कुछ सदस्यों के साथ दिल्ली पुलिस की नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अधिकारी भी श्मशान घाट पहुंचे और एंबुलेंस के ऊपर फूल फैक कर अमित को अंतिम विदाई दी.
दिल्ली में 75 पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस बेहद अहम भूमिका में है. डॉक्टरों के बाद पुलिस ही है जो लोकडाउन लागू करवाने से लेकर हर काम में सबसे आगे खड़ी नजर आ रही है. ऐसे में इन पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस की चपेट में आने की संभावना सबसे ज्यादा है. अब तक दिल्ली पुलिस के 75 पुलिसकर्मी कोरोना पोज़िटिव हो चके हैं.
कॉन्स्टेबल अमित के परिवार को दिल्ली सरकार देगी 1 करोड़ रुपये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉन्स्टेबल अमित के परिवार को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट किया, "अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे. वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए. उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियो की ओर से नमन करता हूं. उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी."
बिना मजदूर कैसे पटरी पर लौटेगी देश की अर्थव्यवस्था? | Samvidhan Ki Shapath