(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल और उनकी गर्भवती पत्नी ने कोरोना को दी मात, 10 दिन की बेटी के साथ लौटे घर
अब कोरोना से इस जंग में देवेंद्र और उनकी पत्नी दोनों ने मात दे दिया है और साथ ही उनकी पत्नी ने बिटिया को भी जन्म दिया है.
नई दिल्ली: जहांगीरपुरी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल देवेंद्र कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से लौटे हैं. लौटने पर इन्होंने पत्नी और अपनी 10 दिन की बेटी के साथ केक काटकर जश्न मनाया. इसकी एक खास वजह है. दरअसल ड्यूटी के दौरान न सिर्फ देवेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे बल्कि उनके संपर्क में आने से 9 महीने की गर्भवती पत्नी नीलम भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थी.
अब कोरोना से इस जंग में देवेंद्र और उनकी पत्नी दोनों ने मात दे दिया है और साथ ही उनकी पत्नी ने बिटिया को भी जन्म दिया है.
दरअसल देवेंद्र सिंह जहांगीर पुरी थाने में तैनात हैं और इनकी ड्यूटी जहांगीरपुरी इलाके के कंटेनमेंट जोन में लगी हुई थी. 22 अप्रैल को इन्हें पता चला कि ये कोरोना पॉजिटिव हो गए है. इसी दौरान जब इनकीं पत्नी का भी जब टेस्ट कराया गया तो इनके पैरों तले जमीन खिसक गई. 9 महीने की गर्भवती पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आई.
हालांकि दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार इस जंग को जीतने के बाद एक बार फिर से यह पूरा परिवार एक साथ है. अब इनके साथ एक नन्ही सी मासूम सी परी भी है.