नई दिल्ली: दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में अवैध शराब की बिक्री की जांच करने गए दिल्ली पुलिस के एक सिपाही पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार, सिपाही जब मदनपुर खादर में जेजे कॉलोनी के बी ब्लॉक पहुंचे तो कुछ लोगों की उससे कहासुनी हुई जो बाद में झड़प में बदल गई.


पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने सिपाही पर हमला कर दिया और उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोग वहां जमा होने लगे. सिपाही ने आत्मरक्षा में हवा में गोली चलाई और अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर उस इलाके से चला गया.





दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले के बाद अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि सिपाही की मोटसाइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में वहां पड़ी हुई थी. पुलिस ने कहा कि आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कालिंदी कुंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है.


देश की दूसरी सबसे बड़ी नदी जोड़ो परियोजना को बिहार में मिली मंजूरी, 2.14 लाख हेक्टेयर भूमि की होगी सिंचाई


जम्मू कश्मीर: दूसरे राज्यों के छात्रों को वापस भेजा गया, अचानक बदले हालात से डरा पाकिस्तान पहुंचा संयुक्त राष्ट्र

अमेरिका: टेक्सस के एक मॉल में फायरिंग में 20 की मौत, 3 संदिग्ध हिरासत में लिए गए