नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दाऊद इब्राहिम के एसोसिएट गैंगस्टर अनवर ठाकुर को गिरफ्तार किया है. अनवर ठाकुर हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल जंप करके फरार चल रहा था.


अनवर ठाकुर ने 1992 में दिल्ली के सदर बाजार थाने में घुसकर पुलिस के एक मुखबिर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी मामले में फिलहाल अनवर ठाकुर उम्र कैद की सजा काट रहा था.


दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद इसे दिल्ली के चांद बाग इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके पास से ब्राजील मेड एक पिस्टल भी बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 22 लाख रुपये है.


कुख्यात छेनू गैंग को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा था
क्राइम ब्रांच के मुताबिक अनवर ठाकुर इन दिनों छेनू गैंग को फिर से खड़ा करने की कोशिश में लगा था. बता दें छेनू पहलवान इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है.


दरअसल पिछले लंबे समय से उत्तर पूर्वी दिल्ली के छेनू और नासिर गैंग में  गैंगवार चल रहा है. जिसके चलते ये दोनों एक दूसरे के 2 दर्जन गुर्गों की हत्या कर चुके हैं. इसी के चलते फिलहाल नासिर गैंग की दिल्ली में तूती बोल रही थी. यही वजह थी कि अनवर ठाकुर छेनू गैंग को वापस खड़ा करने की कोशिश कर रहा था.


अनवर ठाकुर के भाई अशरफ का मुंबई पुलिस ने किया था एनकाउंटर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अनवर ठाकुर और उसका भाई अशरफ दोनों गैंगस्टर थे. दोनों अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए काम करते थे. साल 2002 में मुंबई पुलिस ने अनवर ठाकुर के भाई अशरफ को एक एनकाउंटर में मार गिराया था .


पुलिस के मुताबिक अनवर ठाकुर गैंगस्टर फजलु रहमान के संपर्क में भी रहता था जो कि डॉन बबलू श्रीवास्तव का एसोसिएट था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है. क्योंकि इसकी मौजूदगी से एक बार फिर दिल्ली में गैंगवार शुरू हो सकता था.


यह भी पढ़ें:


कैसे की 8 पुलिसवालों की हत्या और कहां-कहां भागा, एनकाउंटर से पहले विकास दुबे ने STF को बताई थी पूरी कहानी