नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बांग्लादेशी गैंग के बीच दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में देर रात मुठभेड़ हुई. इसमें दो बांग्लादेशी को गोली लगी और कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी के मुताबिक यह बांग्लादेशी गैंग कई महीनों से सक्रिय था.
यह गैंग दिल्ली, लखनऊ, बैंगलोर, कोलकाता और मुंबई में लूट और चोरी की कई वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इन लोगों के पास से तीन पिस्टल बरामद किए हैं और कई जिंदा कारतूस भी पुलिस को इस ठिकाने की तलाशी के दौरान मिले. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ को रात के एक बजे अंजाम दिया गया.
इस दौरान दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के जवानों ने तैमूर नगर इलाके में 5 बांग्लादेशियों को घेर लिया. पुलिस की गिरफ्त में खुद को फंसते देख बांग्लादेशी गैंग ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इसमें दो लोगों को गोली लगी और वो जख्मी हो गए. मुठभेड़ में 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इन पांच लोगों को पकड़ने के बाद पुलिस को अनुमान है कि इससे कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है. पुलिस को इस गैंग के कई वारदातों में संलिप्त होने का शक है. यह गैंग अनेक राज्यों में सक्रिय था और इसके नेटवर्क दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में फैले थे.
यह भी पढ़ें-
सिग्नेचर ब्रिज पर फिर हादसा, बाइक सवार की डिवाइडर से टकराने से मौत, कल भी गई थी दो जानें
PM मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी की आज एमपी में ताबड़तोड़ रैलियां
देखें वीडियो-