लाल किला हिंसा के केस में आरोपी बूटा सिंह को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई भारी हिंसा में आरोपी बूटा सिंह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को गिरफ्तार किया है.
![लाल किला हिंसा के केस में आरोपी बूटा सिंह को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार Delhi Police Crime Branch arrests Buta Singh, an accused in the January 26 Red Fort violence case लाल किला हिंसा के केस में आरोपी बूटा सिंह को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/691e6d64e5b14d182a436ef654aea12e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान ऐतिहासिक लाल किला पर भारी हिंसा हुई थी. दिल्ली पुलिस ने इस केस में एक और शख्स को बुधवार को अपने शिकंजे में लिया है. लाल किला हिंसा में आरोपी शख्स बूटा सिंह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.
इससे पहले, लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 17 अप्रैल को सशर्त जमानत दे दी है. कोर्ट ने 30,000 रुपये के निजी मुचलके पर दीप सिद्धू को जमानत दी है. कोर्ट ने जमानत के साथ जो शर्तें लगायी हैं उसके तहत सिद्धू को पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी होगी, अपना पासपोर्ट जमा करना होगा, फोन नंबर नहीं बदलना होगा और हिंसा के सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करनी होगी.
Delhi Police Crime Branch arrests Buta Singh, an accused in the January 26 Red Fort violence case. pic.twitter.com/gGwJXLKZy2
— ANI (@ANI) June 30, 2021
गौरतलब है कि तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली थी. उस दौरान जमकर उत्पात मचाया गया और कई जगहों पर पुलिसवालों को भी निशाना बनाया गया. लाल किला हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसमें शामिक कई आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है.
गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई थी. इस बीच, कुछ प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर लाल किले पहुंचे थे. इनमें से कुछ अंदर गए और लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा लगा दिया. इस दौरान हुई हिंसा में करीब 500 पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के छात्रों को ममता सरकार का बड़ा तोहफा, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लॉन्च, 10 लाख तक मिलेगा लोन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)