Harley Davidson बाइक पर म्यूजिक बजाने के लिए पुलिस ने काटा चालान, दिया ये तर्क
राघव स्वाती पुर्थी ने इस मामले को लेकर फेसबुर पर कई पोस्ट लिखे हैं. राधव का कहना है कि उन्होंने ग्लाइड सीरीज की बाइक खरीदी थी जिसमें कंपनी की तरफ से ही ऑडियो सिस्टम पहले से लगा हुआ आता है.
नई दिल्ली: देश भर में मोटर व्हीकल एक्ट लागू हाने के बाद तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. महंगे चालान के बाद एक नया मामला दिल्ली में सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक बाइक सवार का सिर्फ इसलिए चालान काट दिया क्योंकि वो अपनी लग्जरी बाइक हार्ले डेविडसन को म्यूजिक सुनते हुए चला रहा था.
राघव स्वाती पुर्थी नाम के एक शख्स ने हाल ही में हार्ले डेविडसन की रोड ग्लाइड सीरीज की बाइक खरीदी थी जिसमें कंपनी की तरफ से ही ऑडियो सिस्टम पहले से लगा हुआ आता है. ऐसा शख्स का कहना है. ये मामला तिलक नगर इलाके का है.
इस वाकये को फेसबुक पर शेयर करते हुए राघव ने लिखा कि उसे एक पुलिस वाले ने रोका और लाइसेंस दिखाने को कहा. उसके बाद पुलिस वाले ने उनसे गाड़ी के कागज मांगे और पुलिस स्टेशन की तरफ चलने को कहा, राघव ने लिखा मैंने एक नागरिक होने का नाते वैसा ही किया, जैसा कि मुझसे करने को कहा गया.
राघव ने आगे लिखा जैसे ही मैं अंदर पहुंचा वो लोग मुझपर चिल्लाने लगे और मुझसे कहा कि आप कैसे ऐसी बाइक चला सकते हैं जिसमें स्पीकर लगे हों. ये बाइक मॉडीफाइड है. राघव ने कहा कि ये एक प्री इंस्टाल्ड ऑडियो सिस्टम बाइक है, ये बुलेट नहीं है. राघव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि तिलक नगर के एसीपी और एसआई अपनी इस बात पर अड़े रहे की ये एक गैरकानूनी बाइक है और आप इसे नहीं चला सकते.
ये तस्वीर राधव पुर्थी के फेसबुक से ली गई है...
राघव ने लिखा कि दस्तावेज दिखाने के बावजूद मेरा चालान काटा गया. पुलिस वालों ने कहा कि यह चालान, "बाइक पर तेज संगीत बजाने के लिए नहीं, बल्कि बाइक पर संगीत बजाने के लिए काटा गया है," उन्होंने लिखा कि जब पुलिस ने तिलक नगर के पास मुझे रोका तो मेरा सिस्टम वॉल्यूम 30 पर्सेंट था. पर जब पुलिस वाले बाइक को पुलिस स्टेशन ले गए तो फुल वॉल्यूम ले गए, उसके बाद वीडियो बनाया और मेरा चालान किया. " ऐसा राघव ने अपनी पोस्ट में लिखा है.
राघव पर मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत जुर्माना लगाया गया जो 1 सितंबर को लागू हुआ था.
बता दें कि Harley Davidson Road Glide 1868 cc इंजन से लैस बाइक है. 22.7 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी वाली ये बाइक 3,000 RPM पर 163 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.
डाइमेंशन की बात करें तो इस बाइक की लंबाई 2,430 mm,सीट की ऊंचाई 695 mm,व्हील बेस 1,625 mm,ग्राउंड क्लीयरेंस 140 mm है. इस बाइक में 25 वाट्स के 2 स्पीकर प्री इंस्टॉल्ड होते है जो MP3, एसडी कार्ड, फ्लैश ड्राइव, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 33,53,000 रुपये है.
CBSE CTET 2019: सीबीएसई सीटेट आवेदन का आखिरी दिन आज, ऐसे करें आवेदन
झारखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जामताड़ा से करेंगे रघुवर दास की 'जनआशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत