FBI की मदद से दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, मैक्सिको में दबोचा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर दीपक बॉक्सर
Deepak Boxer News: दिल्ली पुलिस ने पहले गैंगस्टर दीपक बॉक्सर (Deepak Boxer) को पकड़ने के लिए 3 लाख रुपये के नकद इनाम की पेशकश भी की थी. अब उसे जल्द ही भारत लाया जा सकता है.
Deepak Boxer Detained: गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान में लगी दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एफबीआई (FBI) की मदद से लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ के खासमखास गैंगस्टर दीपक बॉक्सर (Deepak Boxer) को मैक्सिको में दबोच लिया है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, उसे एक ही दिन के अंदर भारत लाया जा सकता है.
बता दें कि, गैंगस्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली के सिविल लाइंस में एक बिल्डर की हत्या सहित कई मामलों में फरार था. उसपर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. दिल्ली-एनसीआर का टॉप गैंगस्टर रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था. वह कोलकाता से फ्लाइट लेकर 29 जनवरी, 2023 को मेक्सिको भाग गया था. पुलिस लंबे समय से उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी.
कौन है दीपक बॉक्सर
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की मदद से फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर गैंगस्टर देश से भागा था. बिश्नोई चाहता था कि बॉक्सर विदेश से गिरोह का संचालन करे. दीपक बॉक्सर एक 27 वर्षीय गैंगस्टर है, जो पूर्व सरगना जितेंद्र गोगी के सितंबर 2021 में मारे जाने के बाद गोगी गिरोह का नेतृत्व कर रहा था. उसने 2016 में गोगी को हरियाणा में पुलिस हिरासत से मुक्त कराया था.
Delhi Police Special Cell team detained gangster Deepak Boxer in Mexico with the help of FBI. He was absconding in many cases including murder of a builder in Delhi's Civil Lines & might be brought to India in a day: Delhi Police Sources pic.twitter.com/rosjOOUkAf
— ANI (@ANI) April 4, 2023
गुप्ता हत्याकांड
पिछले साल, उसने गिरोह की गतिविधियों के बारे में नियमित अपडेट पोस्ट करने के लिए अपने गुर्गों की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टाग्राम हैंडल की मदद से बिल्डर-होटल व्यवसायी अमित गुप्ता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. बॉक्सर पर अपने सदस्यों की मदद से गिरोह का संचालन करने का आरोप लगाया गया है, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें:
Sexual Abuse: कलाक्षेत्र में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न, आरोपी प्रोफेसर हरि पद्मन गिरफ्तार- भेजा जेल