कनाडा के खालिस्तानी आतंकवादी के साथ संबंधों के आरोप में शख्स गिरफ्तार, क्या थी टारगेट किलिंग की साजिश?
Delhi Police: हिरासत में लिए गए शख्स का संबंध कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला से बताया जा रहा है.
Delhi Police Arrested Khalistani Terrorist: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए शख्स का संबंध कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला से बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी के साथ संबंध होने के संदेह में कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि उन्हें उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से पकड़ा गया था. अधिकारियों ने कहा, "गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार (12 जनवरी) को एक व्यक्ति को खालिस्तानी आतंकी के साथ कथित संबंध के आरोप में हिरासत में लिया है."
Delhi Police is questioning a few people from Jahangirpuri having alleged connection with a Khalistan terrorist based in Canada, one person has been detained.
— ANI (@ANI) January 12, 2023
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस का कहना है कि ये लोग दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. ये टारगेट किलिंग की प्लानिंग कर रहे थे. दोनों संदिग्ध पहले भी बड़ी वारदातों में शामिल रह चुके हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. पुलिस को संदिग्धों के मोबाइल फोन से आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट भी मिला है. इसको लेकर भी दोनों से स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है.
अर्शदीप सिंह आतंकी घोषित
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 9 जनवरी को ही खालिस्तान टाइगर फोर्स के सहयोगी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला को आतंकवादी घोषित किया है. अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला पर पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीते दिनों जगराओं के एक गांव में घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या की गई थी, इसकी जिम्मेदारी अर्श डाला ने ली थी. पुलिस ने अर्श डाला को मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित कर रखा है.
2017 से कनाडा में छिपा है अर्श डाला
आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला 2017 में कनाडा भाग गया था और अब वहीं से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अर्श डाला खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के टेरर माड्यूल को संभालता है. एनआईए की ओर से दर्ज कई मामलों में अर्श डाला आरोपी है. उस पर टारगेट किलिंग, टेरर फंडिंग, जबरन वसूली, सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने और लोगों में दहशत फैलाने जैसे आरोप हैं. एनआईए की रिपोर्ट पर ही उसे आतंकी घोषित किया गया है.