Farmers Violence: हिंसा के दौरान हिरासत में लिए गए 200 लोगों की जल्द होगी गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस का बयान
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. रैली के दौरान किसान राजधानी दिल्ली में घुस गए और जबरदस्त बवाल काटा. प्रदर्शनकारी किसानों ने लाला किले पर चढ़कर खालसा पंत का झंडा भी फहराया.
![Farmers Violence: हिंसा के दौरान हिरासत में लिए गए 200 लोगों की जल्द होगी गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस का बयान Delhi Police detains 200 people in connection with violence during farmers tractor rally will be arrested soon Farmers Violence: हिंसा के दौरान हिरासत में लिए गए 200 लोगों की जल्द होगी गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस का बयान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/27190621/Farmers-violence.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी में हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इन लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव में 300 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हुए हैं. बुराड़ी और वजीराबाद के एसएचओ भी जख्मी हैं. इस मामले में अब तक 22 FIR दर्ज की जा चुकी है.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि आउटर जिले में दर्ज पांच FIR में किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं. चार FIR नांगलोई पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई, एक FIR पश्चिम विहार वेस्ट थाने में दर्ज हुई है. हालांकि पुलिस अभीस किसान नेताओं के नाम नहीं बता रही है. किसानों नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
लाल किले में डकैती का मामला दर्ज दिल्ली पुलिस ने आपराधिक साजिश के साथ लाल किले में डकैती का मामला दर्ज किया है. राजधानी के कोतवाली थाने में 10 से ज्यादा विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. धारा 395, धारा 397, धारा 120b जैसी गंभीर आपराधिक धाराएं भी शामिल की गई हैं. आरोप के मुताबिक लाल किले के अंदर आपराधिक साजिश के तहत डकैती डाली गई और वहां से कुछ सामान भी ले जाया गया.
दिल्ली में हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट शाम तक सौंपी जानी है. संस्कृति मंत्रालय की नुकसान की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस और एफ़आईआर दर्ज करेगी. पांच अधिकारियों की टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है. आज संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल के अधिकारियों की टीम ने लाल क़िले का दौरा किया था.
आरोपियों की पहचान करने में दिल्ली पुलिस तेजी से जुटी दिल्ली पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान करने में तेजी से जुट गई है. दिल्ली पुलिस उपद्रवियों की तमाम वीडियो रिकॉर्डिंग, मोबाइल फुटेज का एनालिसिस कर रही है. लालकिले की प्राचीर पर चढ़ने वालों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने वालों उपद्रवियों की मोबाइल क्लिप और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद, जिनकी पहचान की जा रही है. लालकिले के साथ-साथ जहां जहां उपद्रव हुआ, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी इक्कठा की जा रही है. आरोपियों की पहचान के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की भी मदद ली जा रही है
ये भी पढ़ें- BJP ने कहा- किसानों ने लाल किला अपवित्र किया, कांग्रेस ने दिलाई दुर्योधन के 'अहंकार' की याद | किसने क्या कहा?
SHO वजीराबाद और SHO बुराड़ी गंभीर रूप से घायल, अबतक 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)