Tihar Jail Search Operation: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने सोमवार को अचानक से तिहाड़ जेल में सर्च अभियान चलाया. स्पेल सेल ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singar Sidhu Moose Wala) की हत्या को लेकर चलाया था सर्च अभियान. सोमवार को दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 8 और बैरक नंबर 5 में तलाशी अभियान चलाया. आपको बता दें कि इन दोनों बैरकों में लॉरेन्स विश्नोई, सम्पत नेहरा और जग्गू भगवानपुरिया के बंद हैं. फिलहाल इस सर्च अभियान में दिल्ली पुलिस को कुछ भी नहीं हासिल हुआ. उन्हें इस बात का संदेह था कि इन अपराधियों के बैरकों में मोबाइल फोन हैं. लॉरेन्स बैरक नंबर में 8 में बंद है तो वहीं जग्गू तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 5 में बंद है. 


सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moose Wala Murder Case) में दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर काला जठेड़ी और गैंगस्टर काला राणा को कल रात में ही हिरासत में ले लिया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों गैंग्सटरों से पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों गैंग्सटरों से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े मामलों में पूछताछ कर रही है. दोनों गैंग्सटरों ने इस पूछताछ के दौरान सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में कई राज उगले हैं. स्पेशल सेल के सूत्रों की मानें तो इन दोनों गैंग्सटरों की सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अहम रोल रहा है. 


तिहाड़ जेल से मोबाइल के इस्तेमाल की सूचना
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों की मानें तो जल्द ही पंजाब पुलिस की एक स्पेशल सेल की टीम आने वाली है दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के दफ्तर में पुलिस सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल से एक मोबाइल नंबर 964364093 का इस्तेमाल भी सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया था. दिल्ली पुलिस ने कुछ ही दिनों पहले 2 लाख के इनामी बदमाश शाहरुख को गिरफ्तार किया था वहीं से पुलिस को इस बात की जानकारी मिली.


लॉरेंस बिश्नोई पर महज 30 की उम्र में 50 से अधिक मुकदमे
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई की उम्र अभी महज 30 साल ही होगी लेकिन उसके ऊपर मुकदमों की संख्या उसकी उम्र का लगभग दोगुना है. लॉरेन्स बिश्नोई  पर कुल 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं. बिश्नोई  का जन्म 22 फरवरी 1992 को पंजाब के फाजिल्का में हुआ था. बिश्नोई ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है उसने छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा है. अभी हाल में ही बिश्नोई पर मकोका भी लगा है. आपको बता दें कि बिश्नोई के गैंग में लगभग 600 शूटर काम कर रहे हैं.  


यह भी पढ़ेंः


Exclusive: जिसे दी गाली, क्या उसके लिए बजाएंगे ताली? हार्दिक पटेल ने किया ये खुलासा, BJP में जाने को लेकर दिया जवाब


Nupur Sharma: बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज, पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप