नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 और 120 बी के तहत गुरुवार को एक एफआईआर दर्ज की है. ये मामला शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में आर्थिक गड़बड़ी को लेकर दर्ज किया गया है.


ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक कमेटी की तरफ से ही शिकायत दी गई थी जिसके बाद मनजिंदर सिंह सिरसा समेत अन्य लोगों पर ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है. जांच के बाद जल्द ही दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा से पूछताछ हो सकती है.


सिरसा पर क्या हैं आरोप
सिरसा पर धोखाधड़ी करने और गुरुद्वारे के कोष से टेंट, कंबल और त्रिपाल खरीदने के नाम पर एक करोड़ रूपए का बेहिसाब भुगतान करने का आरोप है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि डीएसजीएमसी को मिलने वाले कोष में एक पक्षकार भूपिंदर सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.


जून में मिलेगा कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष, इस वजह से हुआ है कार्यक्रम में बदलाव