Online Exam Cheating: दिल्ली में ऑनलाइन एग्जाम में चीटिंग कराने वाले गिरोह का भंडाभोड़ - सेना, नेवी और SSC एंट्रेंस में भी हुई हैकिंग
Army Navy Exam Fraud: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई जगह छापेमारी के बाद इस गिरोह से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर यूनिट ने ऑनलाइन एग्जाम्स में सिस्टम हैक कर चीटिंग कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है . ये सभी गिरफ्तारियां मुंबई, दिल्ली, गुड़गांव और राजस्थान में छापेमारी कर की गई हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह गिरोह जीमैट, जेईई जैसे प्रतिष्ठित ऑनलाइन एग्जाम में चीटिंग कराते थे. इतना ही नही इस गैंग के लोगो ने नेवी, आर्मी और एसएससी जैसे एग्जाम में सिस्टम हैक कर 500 से ज्यादा कैंडिडेट की ऑनलाइन चीटिंग कराने की बात कबूल की है.
स्पेशल सॉफ्टवेयर के जरिये करते थे हैकिंग
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये गिरोह पिछले 3 साल से काम कर रहा है. इस गिरोह के सरगना का नाम राज तेओतिया है. जिसे पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक राज तेवतिया ने नामी आईटी कंपनी से "अल्ट्राव्यूअर" नाम का सॉफ्टवेयर तैयार कराया हुआ था, जिसे लैब ओनर के साथ साठगांठ कर लेएन कार्ड की मदद से कंप्यूटर में इंस्टाल कर दिया जाता था. उसके बाद उस लैब में ऑनलाइन एग्जाम देने आने वाले कैंडीडेट के सिस्टम को कहीं और बैठकर रिमोट पर लेकर एक्सपर्ट की मदद से चीटिंग कराई जाती थी.
चीटिंग में रूसी हैकर्स की भी ली गई मदद
इतना ही नहीं गिरोह के सरगना राज तेवतिया रशिया के एक बड़े हैकर के भी संपर्क में था. जो हिंदुस्तान भी आया था और लॉकडाउन लग जाने के कारण लंबे समय तक यहां फंसा रहा था. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों का अलग-अलग रोल होता था और ये लोग हर कैंडिडेट से 3 से 15 लाख रुपये तक वसूलते थे. पुलिस ने डैकोय कस्टमर भेजकर जीमैट के एग्जाम के लिए इनसे सौदा किया. इतना ही नहीं उस डैकोय कस्टमर के 800 में से 780 नंबर भी आए. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक राज तेवतिया पर हरियाणा पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ है और सीबीआई भी इसकी एक मामले में तलाश कर रही थी. पुलिस ने इनके पास से 15 लैपटॉप और 9 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए हैं.