Delhi Police: फर्जी पासपोर्ट-वीजा बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, बरामद किए गये 26 देशों के वीजा
दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए गये आरोपियों के पास से 12 भारतीय पासपोर्ट, 7 नेपाली पासपोर्ट 26 देशों के वीजा, 2000 ब्लैंक वीजा, ब्लैंक सीडीसी और 165 फर्जी स्टैंप बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 12 भारतीय पासपोर्ट, 7 नेपाली पासपोर्ट और 35 से अधिक देशों के पीआर कार्ड, 26 देशों के वीजा, 2000 ब्लैंक वीजा, ब्लैंक सीडीसी और 165 फर्जी स्टांप बरामद किए हैं. यही नहीं, पुलिस के मुताबिक इनके पास से अलग-अलग देशों की वीजा बनाने वाली 127 डाई, वीजा होलोग्राम और इमीग्रेशन सील भी बरामद की गई.
सोशल मीडिया के जरिए करते थे ठगी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनके पास कुछ स्टुडेंट ने शिकायत दी थी. उन स्टूडेंट ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि उन्होंने इन युवकों के साथ सोशल मीडिया के जरिए बातचीत की थी जिसके बाद उन्होंने अपने 5 स्टूडेंट्स के ऑस्ट्रेलिया वीसा के लिए इन युवकों से संपर्क किया था.
एंबेसी से हुआ खुलासा
इस गिरोह ने वीजा देने के एवज में छात्रों से 18 लाख रुपये वसूले थे लेकिन बाद में एंबेसी (Embassy) से पता चला कि ये वीजा (Visa) फर्जी हैं. इस शिकायत के मिलने के बाद आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था.
'ऑपरेशन लोटस' के दावों के बीच पंजाब सरकार पेश करेगी विश्वास मत, सीएम भगवंत मान ने किया ये एलान