CAA-NRC के विरोध में देश विरोधी बयान देने के आरोपी शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने फाइल की चार्जशीट
दिल्ली पुलिस ने जहानाबाद से शरजील इमाम को गिरफ्तार किया था और उसके घर से कई देश विरोधी पोस्टर भी बरामद किए थे.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में चार्जशीट फाइल कर दी. दिल्ली पुलिस ने ये चार्जशीट यूपीए एक्ट के तहत दाखिल की है. पुलिस ने इस मामले में देशद्रोह जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था.
शरजील पर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान देश विरोधी भाषण देने और राष्ट्र की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने की गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. शारजील इमाम पर लोगों को उकसाने का आरोप भी है.
शरजील इमाम ने एक समुदाय के लोगों से देश के प्रमुख शहरों को जाने वाले हाइवे को बंद करने और चक्का जाम करने का आह्वान किया था, जिससे सामान्य जीवन बाधित हो सके. शरजील इमाम के इस आह्वान के बाद दिल्ली के जामिया इलाके में सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन हुए थे, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया था.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जहानाबाद से शरजील इमाम को गिरफ्तार किया था और उसके घर से कई देश विरोधी पोस्टर भी बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव, इन मंत्रियों को सौंपा कामकाज
जानिए देश में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल अभी तक किस-किस जगह हुआ है