Virat Kohli & MS Dhoni Daughters Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने क्रिकेटरों विराट कोहली, रोहित शर्मा और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटियों पर की गईं अभद्र टिप्पणियों के मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के संज्ञान लेने पर प्राथमिकी दर्ज की है. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को मामले की शिकायत करते हुए नोटिस दिया था. दिल्ली पुलिस ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने उन ट्विटर अकाउंट्स का पता लगाने के लिए नोटिस दिया है, जिनसे अभद्र टिप्पणियां की गईं.


दिल्ली पुलिस ने दी ये जानकारी


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा, ''क्रिकेटरों विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा की बेटियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद स्पेशल सेल की IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) इकाई ने एफआईआर दर्ज कर ली है. हम ट्विटर के साथ मामले की जांच आगे बढ़ा रहे रहे हैं.''


स्वाति मालीवाल ने किए ये ट्वीट


वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्विटर के जरिये इस बारे में जानकारी दी है. एक ट्वीट में उन्होंने एफआईआर की कॉपी शेयर की और कहा कि बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ्तार होंगे और सलाखों के पीछे जाएंगे.






एक और ट्वीट में स्वाति मालीवाल ने लिखा, ''कप्तान रोहित शर्मा के परिवार के खिलाफ की गईं भद्दी टिप्पणियों पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी ट्रोल्स को चेतावनी, सुधर जाओ वरना DCW (दिल्ली महिला आयोग) सुधार देगा.''


मामले पर लगातार एक्टिव हैं स्वाति मालीवाल


बता दें कि इससे पहले 11 जनवरी को स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया था, ''देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं. 2 और 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं.''


वहीं, 12 जनवरी को मालीवाल ने ट्वीट किया था, ''जिस तरह कोहली और धोनी की बच्चियों के बारे में भद्दी टिप्पणियां ट्विटर पर की जा रही हैं उसी तरह रोहित शर्मा की पत्नी और बच्ची को भी अभद्रता का निशाना बनाया जा रहा है. चल क्या रहा है ये?'' आखिरकार, सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली.


यह भी पढ़ें- PM Modi Roadshow: दिल्ली में पीएम मोदी ने निकाला रोड शो, बीजेपी की बैठक में लिया हिस्सा, चुनाव का तय होगा एजेंडा