गोरखपुर से लापता लड़की दिल्ली पुलिस ने कोलकाता में ढूंढी, सुप्रीम कोर्ट की यूपी पुलिस पर कड़ी टिप्पणी
दिल्ली पुलिस ने गोरखपुर से लापता हुई 13 साल के लड़की को कोलकाता में ढूंढ निकाला है. सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले ही जांच यूपी पुलिस से दिल्ली पुलिस को सौंपी थी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लापता 13 साल के लड़की को दिल्ली पुलिस ने कोलकाता में ढूंढ निकाला है. सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिन पहले ही जांच यूपी पुलिस से दिल्ली पुलिस को सौंपी थी. कोर्ट ने आज यूपी पुलिस आड़े हाथों लेते हुए कहा, "यह आपकी कार्यप्रणाली दिखाता है. पहले आप ने केस को गंभीरता से नहीं लिया. फिर हमारे सख्ती करने पर जांच के लिए 2 महीने मांग रहे थे."
क्या है मामला?
लड़की की मां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. वह दिल्ली में घरेलू सहायिका का काम करती हैं. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया था कि आरोपी काफी दिनों से उनकी नाबालिग बेटी को बहलाने-फुसलाने की कोशिश कर रहा था. इस बात की शिकायत दिल्ली के मालवीय नगर थाने में भी दी गई थी. पिछले दिनों वह अपने पति और बेटियों के साथ गोरखपुर में थीं. तब आरोपी ने फोन पर उनकी बेटी को धमकाया और तुरंत दिल्ली आने के लिए कहा. जिसके बाद से बेटी लापता हो गई. घटना की एफआईआर गोरखपुर पुलिस के पास दर्ज करवाई गई. लेकिन पुलिस लड़की का पता लगाने में असफल रही.
इस पर जस्टिस ए एम खानविलकर, ऋषिकेश रॉय और सी टी रविकुमार की बेंच ने गोरखपुर पुलिस की तरफ से त्वरित कार्रवाई न करने की आलोचना की. यूपी सरकार के लिए पेश वकील ने कोर्ट को बताया था कि मामला दूसरे राज्य का होने के चलते उसे कुछ दिक्कत आ रही है. लड़की और आरोपी के कॉल रिकॉर्ड से यह जानकारी भी मिल रही है कि उसे शायद पश्चिम बंगाल ले जाया गया है. सुनवाई के दौरान वकीलों ने इस बात का भी अंदेशा जताया था कि लड़की को मानव तस्करी के जरिए शायद वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया है.
लड़की मिली, आरोपी गिरफ्तार
1 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस से जांच की फ़ाइल दिल्ली पुलिस को सौंपने के लिए कहा था. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से लड़की की बरामदगी के लिए जल्द कदम उठाने के लिए भी कहा था. आज दिल्ली पुलिस के लिए पेश एडिशनल सॉलिसीटर जनरल आर एस सूरी ने कोर्ट को बताया कि पुलिस की एक टीम ने लड़की को कोलकाता में ढूंढ लिया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जजों ने इस पर संतोष जताया. पुलिस को निर्देश दिया कि वह अगले हफ्ते लड़की की मेडिकल रिपोर्ट समेत जांच से जुड़ी दूसरी जानकारी से उसे अवगत कराए.
यह भी पढ़ें.
अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी, पाकिस्तान के जमात-ए-इस्लामी ने जश्न मनाने का किया एलान
तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्स में बातचीत फेल होने के बाद लड़ाई तेज, अहमद मसूद ने सरकार में शामिल होने के प्रस्ताव ठुकराया