(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jama Masjid Protest: दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन के मामले में FIR, जल्द हो सकती है शांति भंग करने वालों की गिरफ्तारी
Prophet Muhammed Row: डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने कहा कि प्रदर्शनकारियों में कुछ लोग बाहर के हैं, जिनको पहचानने में दिक्कत हो रही है. कुछ लोकल भी हैं, जिन्हें आइडेंटिफाई किया गया है.
Delhi Police Files FIR in Protests outside Jama Masjid: दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों की पुलिस पहचान करने में जुटी है. इस मामले में जामा मस्जिद के बाहर (Jama Masjid) प्रदर्शन करने वाले लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. डीसीपी सेंट्रल (DCP Central) श्वेता चौहान (Shweta Chauhan) ने बताया कि बिना इजाजत के जो प्रदर्शन किया गया था उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है, उससे पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पहलू की भी जांच चल रही है है कि क्या ये पहले से प्री प्लांड था.
प्रदर्शन करने वाले बाहरी थे या लोकल?. इस सवाल के जवाब में डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि कुछ लोग बाहर के हैं. जिनको पहचानने में हमें दिक्कत भी हो रही है. कुछ लोकल भी हैं, जिनको हमने आइडेंटिफाई किया है. क्या एक पैटर्न के तहत प्रदर्शन किया गया था, कुछ और बड़ा भी हो सकता था? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कभी भी कहीं अगर नाजायज मजमा होता है तो अप्रिय घटना तो हो ही सकती है.
दिल्ली जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किसकी प्लानिंग?
डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने कहा कि इसलिए हमने पहले से पुलिस प्रेजेंस लगा रखी थी. इस बार हमारे पास इनपुट थे, लोकल इंटेलिजेंस से कि कुछ और भी हो सकता है. इसलिए जैसे ही ये प्रदर्शन शुरू हुआ, वैसे ही 15 मिनट के अंदर पुलिस ने लोगों को तितर बितर कर दिया. अनहोनी घटना को टाल दिया गया. लेकिन ये किसकी प्लानिंग थी इसकी जांच चल रही है.
किसी राजनीतिक पार्टी का नाम सामने आया?
भारत बंद (Bharat Band) की एक वायरल तस्वीर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डीसीपी (DCP) ने कहा कि व्हाट्सएप पर जो भारत बंद की तस्वीर वायरल हो रही थी, उसे भी हम अपनी जांच का हिस्सा बनाएंगे. जैसे जैसे साक्ष्य सामने आ रहें हैं उसे देखकर अन्य धाराएं भी जुड़ जाएंगी और जल्द ही गिरफ्तारियां भी होंगी. किसी राजनीतिक पार्टी (Political Party) का नाम सामने आया है? इस पर डीसीपी श्वेता चौहान (DCP Shweta Chauhan) ने कहा कि हमारी शुरुआती जांच में अभी तक किसी राजनीतिक पार्टी का नाम सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: