SIT In Shraddha Murder Case: दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. इस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में दिल्ली पुलिस के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है. एसआईटी गठन के बाद पुलिस एक बार फिर छतरपुर और गुरुग्राम के जंगलों में एक सर्च ऑपरेशन चलाया है. ये सर्च ऑपरेशन आरोपी आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद चलाया है. पुलिस अभी भी श्रद्धा की लाश के टुकड़े तलाश रही है.


इसके साथ ही ये बात भी सामने आई है कि इसी एसआईटी ने उस लड़की से भी पूछताछ की है, जो श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने मिलने के लिए उसके महरोली वाले फ्लैट पर बुलाया था. ये लड़की तब उस फ्लैट में आई थी, जब आफताब ने फ्रिज में श्रद्धा के टुकड़े रखे थे. इस लड़की ने पुलिस को बताया है कि उसे इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि इस फ्लैट में किसी की हत्याकर शव के टुकड़े रखे गए हैं.


लड़की ने पुलिस को ये भी बताया कि आफताब ने उसे 12 अक्टूबर को एक अंगूठी भी गिफ्ट की थी. बताया जा रहा है कि ये रिंग श्रद्धा की थी, जिसे उसकी हत्या के बाद आरोपी आफताब ने अपनी दूसरी दोस्त को गिफ्ट कर दिया. ये लड़की पेशे से एक डॉक्टर बताई जा रही है.


आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट


एफएसएल सूत्रों के हवालों से पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है. हत्या के बाद उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े जंगल में फेंक दिए थे. उसने ये भी कबूल किया है कि वो श्रद्धा को पहले से ही मारना चाहता था. इसके साथ ही उसके कई लड़कियों से संबंध रह चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि अधिकतर जवाब आत्मविश्वास के साथ सही दिये हैं.


एक्सपर्ट के सवाल और आफ़ताब के जवाब


एक्सपर्ट - क्या आपने श्रद्धा की हत्या की?


आफ़ताब- हां


एक्सपर्ट -क्या 18 मई को हत्या की? 


आफ़ताब - हां


एक्सपर्ट - क्या तुमने बॉडी पार्ट्स को जंगल मे फेंका?


आफ़ताब - हां


ये भी पढ़ें: क्या श्रद्धा को हत्या के इरादे से लेकर आया था दिल्ली? पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने दिए सवालों के ये जवाब