नई दिल्ली: दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई बार दिखाई देने वाली तलवारों से बचने के लिए स्टील की लाठियों और आर्म गार्ड्स से लैस पुलिसकर्मियों की तस्वीरों के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने ऐसे किसी भी आदेश से इनकार किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि तस्वीरों में पुलिसकर्मी दिल्ली के ही थे लेकिन उन्होंने खुद ही यह पहल की है. स्टील की लाठियों के रखने के किसी भी औपचारिक आदेश से पुलिस ने इनकार किया. सूत्रों के अनुसार, शाहदरा से आई यूनिट को स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा गया है.


स्टील की लाठियों के लिए सीनियर अधिकारियों से नहीं ली गई थी अनुमति
दिल्ली पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि "फोटो शाहदरा जिले के थे. एक लोकल ऑफिसर ने बिना सीनियर ऑफिसर्स की अप्रूवल के इन लाठियों के बारे पुलिसकर्मियों को कहा था." "जैसे ही सीनियर अधिकारियों को पता चला, इन्हें वापस ले लिया गया. पुलिसकर्मियों को स्टील लाठियां प्रोवाइड करवाने की कोई योजना नहीं है."


तलवार से घायल हुआ था पुलिस अधिकारी
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और एक ग्रुप के बीच हुए झगड़े के दौरान तलवार से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. दिल्ली पुलिस के अनुसार, ग्रुप के टेंट में घुसने के दौरान एक व्यक्ति ने ग्रुप पर तलवार से हमला कर दिया था. इस दौरान पुलिस अधिकारी प्रदीप पालीवाल बीच-बचाव करते हुए तलवार से घायल हो गए थे.  इसके बाद सोमवार को स्टील की लाठियों और आर्म गार्ड्स से लैस पुलिसकर्मियों के एक ग्रुप की तस्वीरें सामने आई थी. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस को स्पष्टीकरण देना पड़ा है.

यह भी पढ़ें

दिल्ली बॉर्डर पर बाड़ेबंदी को लेकर राहुल-प्रियंका का सवाल- 'प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?

Budget 2021: जानिए दिल्ली में दो महीने से आंदोलन कर रहे किसानों को बजट में क्या मिला