Delhi Crime: नेब सराय में घोषित बदमाश की हत्या का मामला, पुलिस को आरोपियों की फुटेज मिली
Delhi Crime News: दिल्ली के नेब सराय इलाके में घोषित बदमाश की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.
![Delhi Crime: नेब सराय में घोषित बदमाश की हत्या का मामला, पुलिस को आरोपियों की फुटेज मिली Delhi Police got cctv in miscreant kapil panwar murder in Neb Sarai in Delhi ANN Delhi Crime: नेब सराय में घोषित बदमाश की हत्या का मामला, पुलिस को आरोपियों की फुटेज मिली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/badcc9d040db04196ff1370f171049451660895882201233_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Murder News: दिल्ली के नेब सराय (Neb Sarai) थाना इलाके में हुई कपिल पंवार की हत्या के मामले में पुलिस को हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज मिला है. सीसीटीवी कैमरे में एक स्कूटी पर सवार दो युवक नजर आ रहे हैं. दोनों ही युवकों ने हेलमेट लगाया हुआ है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है. इस मामले में कुछ नाम सामने आए हैं. जिसमें ये पता चला है कि पुलिस मुखबिरी के शक में इस हत्या को अंजाम दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने 11 गोलियां चलाई थी. जिसमें से 3 गोलियां घायल प्रमोद को लगी, जो वारदात के समय कपिल के साथ कार में मौजूद था. कपिल को 4 से 6 गोलियां लगने की आशंका है. हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. बाकी गोलियां कार पर लगी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कुछ लोगों को लिया है हिरासत में
पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. दो नाम भी सामने आए हैं, जो इस हत्या में शामिल हो सकते हैं. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है मामला?
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात लगभग 8 बजे राजू पार्क देवली इलाके में एक कार में सवार दो युवकों पर गोलियां चलाई गई थीं जिसमें कपिल पंवार (Kapil Panwar) नाम के युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक प्रमोद गोली लगने से घायल हो गया. कपिल पंवार घोषित बदमाश था. प्रमोद ने पुलिस को बताया कि एक ही युवक ने गोलियां चलाई थी. पुलिस को मौके से 6 चले हुए कारतूस मिले थे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)