Delhi Police Investigation: आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक नरेश बालियान की मकोका (महा अपराध नियंत्रण अधिनियम) मामले में गिरफ्तारी को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से इस मामले में अतिरिक्त समय मांगा जिसमें जांच की प्रक्रिया लंबी होने की वजह और ज्यादा समय की जरूरत बताई गई.


दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया कि मकोका मामले की जांच के तार बहुत दूर तक जुड़े हुए हैं. इस वजह से दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए और समय की जरूरत है. पुलिस के इस आवेदन को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने नरेश बालियान के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए 60 दिनों का अलग से समय दिया है.


दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान को 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया


दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बालियान को 4 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें मकोका के तहत हिरासत में लिया गया था. करीब एक साल पुराने जबरन वसूली के मामले में नरेश बालियान को गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ जांच एक कथित वायरल ऑडियो मामले से जुड़ी हुई है जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का नाम सामने आया है.


गैंगस्टर कपिल सांगवान का अपराध रिकॉर्ड


गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू एक कुख्यात अपराधी है जो दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस के अनुसार वह वर्तमान में यूके में मौजूद है और उसके खिलाफ 20 से ज्यादा गंभीर आईपीसी धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. वह हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. जांच एजेंसियों के मुताबिक कपिल सांगवान दिल्ली-NCR क्षेत्र में एक्सटॉर्शन और टारगेट किलिंग करवाता है. हाल ही में उसने दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता की हत्या करवाई थी.


कपिल सांगवान की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के मामले में गहन जांच कर रही है. हालांकि कपिल सांगवान फिलहाल यूके में है, लेकिन दिल्ली पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस इस मामले में आगे भी कई अहम खुलासों की उम्मीद कर रही है.


ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Result 2025: 'और लड़ो', दिल्ली चुनावों के रुझान पर 'इंडिया' को लेकर उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल-राहुल गांधी पर निकाली भड़ास