Delhi Police Head Constable Suicide: आज देश गणतंत्र दिवस मना रहा है और दिल्ली के पहाड़गंज थाने से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. पहाड़गंज थाने में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल आत्हहत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार ने 25 जनवरी और 26 जनवरी की दरमियानी रात खुद को बैरक नंबर में तीन में गोली को मार ली. पुलिस को बैरक से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
इजरायली दूतावास में खुद को मारी गोली
बता दें कि इसी महीने दिल्ली पुलिस के एक और हेड कॉन्स्टेबल ने दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार थाने में स्थित इजरायली दूतावास के परिसर में खुद को गोली मार ली थी. हालांकि, वहां से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. प्रारंभिक जांच में पता चला कि अशोक कुमार नाम के हेड कॉन्स्टेबल ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या की थी.
हवलदार ने लगा ली आग
वहीं कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस के एक हवलदार ने खुद को आग लगा ली थी. ये घटना विजय चौक के पास हुई थी. अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे बचाने की कोशिश की थी और आग बुझाकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था. घायल का नाम कुलदीप बताया गया और उसकी जान बच गई थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: साफ हुई दिल्ली की हवा! तीन महीने में सबसे कम प्रदूषण किया गया दर्ज, AQI लेवल रहा 160