दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर विशाल खंवालकर की शनिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. इंस्पेक्टर विशाल की लाश दिल्ली के रामपुरा इलाके में एक दुकान के बाहर उनकी गाड़ी में मिली. शनिवार दोपहर करीब 4:00 बजे किसी ने गाड़ी के अंदर एक शख्स को निढाल देखा तो इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तुरंत विशाल खंवालकर को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान बॉडी की पहचान दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर विशाल खंवालकर के तौर पर हुई.
विशाल घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर शालीमार बाग इलाके में ही रहते थे. शुरुआती तफ्तीश में पुलिस को बॉडी के ऊपर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं मिले है. यही वजह है कि पुलिस को शुरुआती तफ्तीश के दौरान किसी वारदात के सबूत नहीं मिले हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी.
दिल्ली दंगो की जांच कर रही टीम का हिस्सा थे इंस्पेक्टर विशाल
इंस्पेक्टर विशाल दिल्ली दंगो की जांच में भी शामिल थे. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एसीपी रैंक के अधिकारी दंगो की साजिश की जांच कर रहे है. इंस्पेक्टर विशाल भी उस टीम का हिस्सा थे. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली दंगों को लेकर कई चार्जशीट फाइल की है. दिल्ली पुलिस ने करीब 410 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल किए हैं. ऐसे समय में दंगो की जांच कर रही पुलिस टीम के एक इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.