Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी भरा लेटर मिला है. सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र (Threat Letter) मिला. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Waala) कर देंगे. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से सवाल किए हैं. बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त स्पेशल सेल की कस्टडी में है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट के मुकदमे में लॉरेंस को रिमांड पर लिया हुआ है. सलमान खान को मारने की साजिश पहले भी की जा चुकी है. फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गुर्गों के जरिये सलमान पर हमले पर प्लान तैयार किया था. पर शूटरों को मनमाफिक हथियार न मुहैया होने के चलते ये प्लान फेल हो गया था.
मुंबई में की गई थी सलमान के घर की रेकी
बिश्नोई का सबसे महत्वपूर्ण मोहरा और गैंगस्टर काला जठेड़ी का गुरु नरेश शेट्टी ही वो शख्स है जिसे सलमान खान को मारने का प्लान सौंपा गया था. इसके अलावा गैंगस्टर सम्पत नेहरा ने भी मुम्बई में कई दिन डेरा डाला था ताकि सलमान खान को टारगेट किया जाए. यही नहीं कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी भी फरार होने के बाद मुम्बई जाकर रुका था. ये तमाम गैंगस्टर मुंबई के वासी इलाके में रहते थे.
दिल्ली पुलिस ने 3 शार्प शूटर किए थे गिरफ्तार
गैंगस्टर नरेश शेट्टी (Naresh Shetty) और सम्पत नेहरा (Sampat Nehra) अलग-अलग वक्त पर मुंबई (Mumbai) में रुके थे. उन्होंने कई बार सलमान खान (Salman Khan) के घर की रेकी की ताकि जब सलमान साइकलिंग के लिए अपने घर से बाहर निकले तो उन्हें टारगेट किया जाए पर बिश्नोई अपने मंसूबों मे कामयाब नहीं हो पाया. बता दें कि, सलमान खान को मारने के प्लान के मामले में उस वक्त दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल काउंटर इंटेलिजेंस युनिट ने मुंबई के वासी से लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के तीन शार्प शूटर्स को गिरफ्तार भी किया था. जिनके नाम राजन जाट, सुमित और अमित छोटा थे.
ये भी पढ़ें-
Ready की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हमले का बनाया गया था प्लान, इस वजह से हो गया था फेल