दिल्लीः लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू-इकबाल सिंह से पुलिस कर रही है पूछताछ, मिल सकते हैं अहम सुराग
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हिंसा के मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू और इकबाल सिंह से दिल्ली पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. दोनों पर आरोप है कि इन्होंने 26 जनवरी के दिन लाल किला पर मौजूद भीड़ हिंसा के लिए भड़काया.
नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस के दिन (26 जनवरी) लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपी इकबाल सिंह से चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर शिबेश सिंह इकबाल सिंह से पूछताछ कर रहे हैं. इकबाल सिंह पर आरोप है कि वह 26 जनवरी के दिन लाल किले पर हुई हिंसा को भड़का रहा था. इकबाल सिंह खुद एक वीडियो बना रहा था, जिसमें वह भीड़ को उकसा भी रहा है. दिल्ली पुलिस ने इकबाल सिंह ऊपर ₹50000 का इनाम रखा था.
लाल किला हिंसा मामले में एक अन्य आरोपी दीप सिद्धू को अलग कमरे में बैठाया गया है. पुलिस दीप सिद्धू से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस दोनों आरोपियों से 3 घंटे से ज्यादा समय से पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों को घटना की फूटेज दिखाकर अन्य लोगों की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 26 जनवरी को लाल किले के अंदर जवानों के साथ मारपीट की गई थी और एक धर्म विशेष का झंडा फहराया गया था. जिस समय झंडा लहराया गया था उस समय दीप सिद्धू मौके पर मौजूद था और वहां मौजूद भीड़ को उकसा रहा था.
बता दें कि 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था, उसमें किसान नेताओं ने दिल्ली पुलिस को आश्वासन दिया था कि जो भी नियम तय किए गए हैं, सभी फॉलो किए जाएंगे. नियमों का पालन किया जाएगा. जो भी लोग रैली में शामिल होंगे, वे सभी नियमों का पालन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ट्रैक्टर रैली में आंदोलनकारियों के भेष में शामिल उपद्रवियों ने सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए उनको तोड़ा और लाल किला पहुंचकर हिंसा करते हुए एक धर्म का झंडा फहराया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऐसा भी हो सकता है कि इस पूरी घटना की साजिश काफी पहले रची गई थी, जिसके पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है.
जम्मू कश्मीर: अखनूर इलाके में फायरिंग करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पैंगोंग लेक में 'डिसइंगेजमेंट' और भारत-चीन के बीच कम हो रहे तनाव को लेकर ओवैसी ने उठाए ये सवाल