दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच नए साल के होने वाले जश्न को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. हर बार की तरह इस बार भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए है. साथ ही लोग कोरोना वायरस के नियमों का पालन करें उसको लेकर भी दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाई है.


करीब 3 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सभी संवेदनशील जगहों, मार्किट और मॉल के बाहर तैनात किये जायेंगे. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में भी पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए है.


50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगी रेस्त्रो-बार में कैपेसिटी, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम करेगी चेकिंग


हालांकि कोरोना वायरस के बीच नए साल का जश्न पाबंदियों के बीच में बनाया जाएगा. लोग कोविड-19 पालन करें इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग दिल्ली के हर बार और रेस्त्रो में सिर्फ 50 प्रतिशत कैपेसिटी ही मौजूद रहेगी. साथी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. राजधानी दिल्ली में जिन रेस्टोरेंट्स और बार पर ज्यादा भीड़ रहती है वहां पुलिस की स्पेशल टीम चेकिंग करेगी.


दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जो लोग जश्न के दौरान महामारी के नियमों का पालन नही करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के माई बार के मालिक ने बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली है. हालांकि थोड़ा मुश्किल जरूर होगा लेकिन नियम पहले है.


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी नए साल के जश्न को लेकर की अपनी तैयारियां


ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट सीपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. हालांकि इस बारी कोविड की वजह से एल्कोमीटर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के  लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई है जो लोगो के चालान करेगी. साथ ही रेस्त्रो और पब पर भी नज़र रखी जायेगी. दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी होटल रेस्टोरेंट और पब के मालिकों के साथ उनकी मीटिंग हो चुकी है  और उन्हें  कोविड-19 का स्थिति से पालन करने की हिदायत दी गई है.


रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस की तरफ जाने के रास्ते बंद होंगे. पार्किंग स्टीकर वाली गाड़ियों को ही जाने दिया जाएगा


दिल्ली पुलिस के मुताबिक रात 8:00 बजे के बाद कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली सभी एंट्री पॉइंट को बंद कर दिया जाएगा. जिन गाड़ियों में पार्किंग स्टीकर होंगे उन्हें ही अंदर जाने की इजाजत होगी. इतना ही नहीं मेट्रो सर्विस को लेकर भी पुलिस हालात के अनुसार निर्णय लेगी. जब जिस मेट्रो स्टेशन को बंद करने की जरूरत होगी उसको लेकर मेट्रो अधिकारियों को इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे.


कुल मिलाकर दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर सभी तैयारियां कर ली है. लेकिन लोगों की भागीदारी की जरूरत है जिससे आने वाला साल स्वस्थ हो.


यह भी पढ़ें.


Farmer's Protest Live Updates: सरकार ने फिर किसानों की मांग पर चर्चा के लिए कमेटी के गठन का प्रस्ताव दिया


Haryana Municipal Election Result: किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को लगा झटका