नई दिल्ली: दिल्ली में रह रहे मजदूरों को दिल्ली पुलिस पिक्चर दिखा रही है. दरी पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख फिल्म 'बाहुबली' देख रहे मजदूर 'एल एंड टी' कंपनी की मैदान गढ़ी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हैं. लॉकडाउन के दौरान कई मजदूर अभी भी पकड़े जा रहे हैं जो अपने अपने घरों की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं.


ऐसे में लॉकडाउन में ये मजदूर दूसरे शहरों में अपने घरों की तरफ पलायन करने की कोशिश ना करे और जहां हैं वही रुके रहें इसके लिए कंस्ट्रक्शन साइट पर ही इंतजाम कर मजदूरों को दिल्ली पुलिस पिक्चर दिखा रही है.


खाने पीने की सुविधा के साथ मनोरंजन होगा तो पलायन रुकेगा
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि फिल्म दिखाने का मकसद मजदूरों को व्यस्त रखना और खुश रखना है. मजदूर व्यस्त रहेगा तो ऐसे में खाली समय में परिवार की याद काम आएगी. इसलिए मैदानगढ़ी इलाके में एक साइट पर काम करने वाले करीब 2000 मजदूरों को पुलिस अलग-अलग 100-100 के बैच में साइट पर ही प्रॉजेक्टर के जरिये फिल्म दिखा रही है. जिससे इन लोगों का मनोरंजन भी हो और ये अपने घर जाने की कोशिश ना करें.


दिल्ली: लॉकडाउन में पुलिस वाले हो रहे कोरोना के शिकार
राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पहले चांदनी महल, फिर तिलक नगर और अब दिल्ली के जहांगीरपुरी थाने के छह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल इस इलाके के एक ही परिवार के 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.


इस परिवार की एक महिला की एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गयी थी. बाद में महिला के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव पाय गए. जिसके बाद जहांगीरपुरी इलाके के सी ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. इलाके को सील कर दिया गया था.



ये भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर: दूसरे राज्यों में मजदूरी कर रहे लोगों को वापस पहुंचाया जा रहा है घर