नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस अपने पुलिसकर्मियों को आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाए गए काढ़े को पिला रही है. नजफगढ़ थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने इस काढ़े को तैयार किया और इलाके में अलग-अलग पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को यह काढ़ा पिलाया. ये काढ़ा इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस अपने पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट जैसी सुविधा देने के अलावा अब काढ़ा भी बनवा कर पिलवा रही है.
डॉक्टर के बाद पुलिसकर्मियों को संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा
इस महामारी से लड़ने में डॉक्टर के बाद पुलिसकर्मियों को सबसे ज्यादा खतरा रहता है क्योंकि पुलिसकर्मी कंटेन्मेंट जोन, अस्पताल, क्वॉरंटीन सेन्टर से लेकर सड़को तक हर जगह मौजूद रहते हैं. ऐसे में संक्रमण की चपेट में आने का खतरा पुलिसकर्मियों में बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.
डॉक्टर्स का यहीं कहना है कि जिन लोगों की इम्यूनिटी मजबूत होती है वह इस बीमारी से आसानी से लड़ सकते हैं. यही वजह है की लगातार ड्यूटी कर रहे इन पुलिसकर्मियों को पुलिस डिपार्टमेंट काढ़ा पिला रही है. जिससे पुलिसकर्मी अंदर से मजबूत बन सकें.
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की हाल ही में करोना से हुई मौत
हाल ही में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अमित राणा की मौत हो गई थी. जिसके चलते कई पुलिसकर्मियों के अंदर डर बना हुआ था. ऐसे में डिपार्टमेंट की कोशिश रहती है सभी पुलिसकर्मियों वो सुविधाएं दे सके जिससे वो अपने आप जो कोरोना संक्रमण से बचा सके और इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने ये पहल शुरु की है.